सिर्फ 500 रुपये खर्च कर ऐसे बनाएं खूबसूरत गार्डन, रंग-बिरंगे फूलों और हरियाली को देख पड़ोसी भी रह जाएंगे दंग

अपने घर के गार्डन को खूबसूरत और यूनिक बनाने के लिए आप इस आर्टिकलमें दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आप कम खर्च में यानी सिर्फ 500 में ही इसे शानदार तरीके से सजा सकते हैं। 
image

Garden Makeover Under Rs 500: आज के समय में होम गार्डनिंग बेहद आम बात है। घर की हर महिलाओं को अपने घर के बाहर बगीचे में रंग-बिरंगे फूल, फल और सब्जियों के पौधे लगाने का शौक होता है। कुछ महिलाएं तो ऐसी भी हैं, जिन्हें होम गार्डनिंग पसंद भी है और उनके घर के बाहर काफी जगहें भी हैं, पर पैसे की कमी के कारण वे अपने बगिये को खूबसूरत तरीके से सजा नहीं पाती हैं। ऐसे में, आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ 500 में ही अपने बगीचे को खूबसूरत बना सकती हैं।

बीज को खरीदने में लगेंगे इतने खर्च

flower pots

होम गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है रंग-बिरंगे फूलों का होना। इसके लिए आप मार्केट से तरह-तरह के बीज खरीद कर घर में पौधे लगा सकते हैं। आप चाहें तो बीज को ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदने में मुश्किल से आपको 100 रुपये लगेंगे। इसके बाद भी आपके पास 400 बचेंगे, जिसका इस्तेमाल आप गार्डन के लिए किसी दूसरे चीजों को खरीदने में कर सकते हैं।

पौधे लगाने के लिए खरीदें ऐसे गमले

plastic flower pots

गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए आप हमेशा सस्ते गमले को ही खरीदें और उसपर पेंटिंग करके उसे खुद से सजाएं। ऐसा करने से आपके पैसे बच सकते हैं। 6 प्लास्टिक के गमलों का सेट खरीदने में आपको मुश्किल से 250 रुपये लगेंगे। इसके बाद आपके पास 150 रुपये बचेंगे, जिसे आप आगे के खर्च के लिए रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

फेयरी लाइट्स से सजाएं गार्डन

home garden decoration ideas in budget

होम गार्डनिंग में पौधों या पेड़ों के आसपास फेयरी लाइट्स लगा सकते हैं। यह आपके गार्डन को यूनिक बनाने में मदद कर सकता है। इसे खरीदने में आपको कम से कम 150 रुपये लगेंगे। लाइट्स खरीदकर आप उसे पेड़ों पर डेकोरेट कर सकते हैं। शाम या रात के समय ये लाइट्स आपके बगिये की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

इसे भी पढ़ें-होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

पुराने बर्तनों को करें गमले की तरह यूज

reuse bottle

अगर आपके पास गमले कम हैं, तो आप अपने पुराने गमले, बाल्टी या प्लास्टिक की बोतलों में छोटे पौधे लगा सकते हैं। इन्हें रंगीन पेंट से रंग कर इसमें पौधे लगाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक भी रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें-50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP