शहरों में बढ़ती आबादी और जगह की कमी के कारण लोग छत या बालकनी में फल-फूल और सब्जियों के पौधे उगाना पसंद करते हैं। लेकिन सब्जियों के बेल वाले पौधों ज्यादा जगह घेरते हैं। ऐसे में बाकी पौधों को लगाने में दिक्कत होने के साथ ही छत पर टहलने या बैठने की जगह नहीं बचती है। अगर आप भी इस परेशानी को फेस कर रही हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे में हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप छत को खाली रखने के साथ-साथ परफेक्ट वेजिटेबल गार्डन तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इन हैक्स के बारे में।
बड़े कंटेनर का करें इस्तेमाल
सब्जी उगाने के लिए छोटे-छोटे डिब्बे या गमले का प्रयोग करने के बजाय बड़े कंटेनर का उपयोग करें। इसके लिए एक बड़े बॉक्स को तीन हिस्से में करते हुए क्यारी तैयार कर बीज बोएं। ध्यान रखें कि धनिया, पुदीना जैसी सब्जी को एक साथ लगाएं। इसके बाद पालक, सरसों और मेथी को उगाने के लिए अलग कंटेनर इस्तेमाल करें। इस तरह से आप एक कंटेनर में 3-4 सब्जियों को एक साथ ग्रो कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Rooftop Garden: भिंडी के पौधों में लग रही हैं सफेद मक्खियां, इलाज के लिए अपनाएं ये 10 घरेलू नुस्खे
सीजनल सब्जियों को करें ग्रो
अगर आप नियमित रूप से सब्जियों को उगाना पसंद करती हैं, तो ध्यान रखें कि आप जिन पौधों को उगा रही हैं। उसका सीजन जाने के बाद उन्हें कंटेनर से हटाकर दूसरे सीजन की सब्जियों को बोएं। कई बार हमारे बगीचे में बिना वजह पौधे लगे होते हैं, जो जगह को घेर कर रखते हैं।
वर्टिकल गार्डनिंग करें
वेजिटेबल को उगाने के लिए वर्टिकल गार्डनिंग एक अच्छा तरीका है, खासकर जब आपके पास जगह कम हो। आप दीवारों पर हुक की मदद से गमले, रैक और पीवीसी पाइप को फंसा कर पौधों को लगा सकती हैं।
टेम्पररी शेड का करें उपयोग
गर्मी के मौसम में पौधों को धूप से बचाने के लिए टेम्परी शेड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको प्लांट को बार-बार अंदर बाहर नहीं करना पड़ेगा। साथ ही बाकी जगह को गंदा होने से बचा सकते हैं।
बेल वाले पौधों को सही करें
तोरई, खीरा, लौकी और अन्य बेल वाले पौधों के लिए जाल का इस्तेमाल करें। इससे पौधे जमीन पर फैलने के बजाय सही तरीके से व्यवस्थित रहेंगे। साथ ही आप इसे छत पर छांव भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बगीचे में उगाएं ये पौधे देखते ही हो जाएगा दिल गार्डन-गार्डन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों