अगर आप अपने बगीचे को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो कुछ खास पौधों को आप आसानी से अपने बगीचे में उगा सकती हैं। पौधे न केवल आपके बगीचे की शोभा बढ़ाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल भी बेहद आसान है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बगीचे में किन पौधों को उगा सकती हैं।
गुलाब
गुलाब का फूल बगीचे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए मशहूर है। अलग- अलग रंगों के गुलाब के पौधे को आप चाहे तो अपने घर में लगा सकती हैं। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। गुलाब का पौधा धूप में अच्छी तरह बढ़ता है और इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती।
बोगनवेलिया
बोगनवेलिया की बेलें आपके बगीचे की दीवारों और फेंसिंग को सजाने में आपकी मदद कर सकती है। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। यह पौधा गर्मी में भी खूब फलता-फूलता है और इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें-घर को खुशबू से भरने के लिए बगीचे में जरूर लगाएं ये 5 शानदार पौधे
लैवेंडर
लैवेंडर का पौधा न केवल दिखने में खूबसूरत होता है, बल्कि इसकी खुशबू भी मन को मोह लेने वाली होती है। ऐसे में यह आपके गार्डन की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है साथ ही यह आपके गार्डन को खूबसूरत भी बनाता है। लैवेंडर आपके बगीचे की खूबसूरती को मिनटों में बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें-बगीचे में मिलीबग ने कर दिया है अटैक, इन आसान हैक्स से पाएं छुटकारा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों