Gardening Tips: लैवेंडर का पौधा फूलों से खिल उठेगा, बस इन 3 फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल

Fertiliser For Lavender Plants: लैवेंडर के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं, तो इन 3 उपजाऊ खादों का उपयोग करके करते हैं। इन खादों का इस्तेमाल करते ही पौधा फूलों से खिल उठेगा। 

 

best fertiliser for lavender plants

Lavender Plant Ke Liye Best Khad: आजकल गार्डनिंग करना लगभग हर कोई पसंद करता है। जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है वो गार्डन में फल-फूल के साथ-साथ सब्जियों का भी पौधा लगाते रहते हैं।

आजकल गार्डन में तरह-तरह के फूलों को लगाना काफी लोग पसंद करते हैं। लैवेंडर भी एक ऐसा फूल है, जिसे कई लोग गार्डन में लगाना पसंद करते हैं। लैवेंडर फूल की खुशबू सभी को दीवाना बना देती है।

लेकिन पौधे में फूल तभी खिलते हैं, जब सही खाद का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार गलत खाद की वजह से लैवेंडर का पौधा खराब भी हो जाता है, जिससे फूल भी मुरझा जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से लैवेंडर का पौधा हर मौसम में हरा-भरा भी रहेगा और फूलों से भर भी जाएंगे।

डीएपी खाद का उपयोग लैवेंडर पौधे में करें (DAP Fertiliser For Lavender Plant)

DAP Fertiliser For Lavender Plant

अगर आप चाहते हैं कि लैवेंडर का पौधा कुछ ही दिनों में हरा-भरा हो जाए और फूलों से भर जाए तो फिर आपको डीएपी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से सिर्फ फूल ही नहीं, बल्कि सब्जियों के पौधे भी सब्जियों से भर जाएंगे। डीएपी खाद खाद को बीज भंडार से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 चम्मच डीएपी लिक्विड को 1 लीटर पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इधर पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लें।
  • अब मिश्रण का तीसरा भाग मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और मिट्टी को बराबर कर लें।
  • इसके बाद बचे हुए मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे की जड़ और पत्तों पर अच्छे से छिड़काव कर दें।
  • नोट: इस प्रक्रिया को महीने में एक बार से अधिक न करें।

सरसों की खली का इस्तेमाल लैवेंडर पौधे में करें (Mustard Cake For Lavender Plant)

Mustard Cake For Lavender Plant

सरसों की खली पौधे की ग्रोथ के लिए लिए खाद है। इसके इस्तेमाल से सब्जी के पौधे से लेकर फूलों के पौधे भी खिल उठेंगे। सरसों की खली एक बेस्ट जैविक खाद भी मानी जाती है। इसके इस्तेमाल से पौधा सालों भर हरा-भरा रह सकता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1 कप सरसों की खली को 1 लीटर पानी में डालकर 2-3 घंटों के लिए छोड़ दें।
  • 3 घंटे बाद पानी से सरसों की खली को निकालकर दरदरा कर लीजिए।(50 रु. से कम में फूलों से भर सकता है गार्डन)
  • अब 1-2 मग मिट्टी में सरसों की खली को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इधर गमले की मिट्टी को हल्का लूज कर लें और खाद युक्त मिट्टी को डालकर मिट्टी को बराबर कर लें।
  • खाद डालने के बाद 1-2 कप पानी जरूर डालें।

Zyme खाद का इस्तेमाल करें (Zyme Fertiliser For Lavender Plant)

Zyme Fertiliser For Lavender Plant

शायद आपने Zyme खाद का नाम सुना हो, अगर नहीं सुना है, तो आपको बता दें कि Zyme खाद लैवेंडर पौधे के लिए बेस्ट खाद हो सकती है। कहा जाता है इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम होते हैं, जिसकी वजह से लैवेंडर के पौधे फूलों से खिल उठेंगे। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • Zyme खाद का इस्तेमाल सबसे पहले लैवेंडर पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लें।
  • अब मिट्टी में 1-2 चम्मच Zyme खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और मिट्टी को बराबर कर लें।
  • खाद डालने के बाद गमले में 1-2 मग पानी जरूर डालें।
  • नोट: इस प्रक्रिया को महीने में 1-2 बार से अधिक न करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP