घर को खुशबू से भरने के लिए बगीचे में जरूर लगाएं ये 5 शानदार पौधे

घर और बगीचे को महक से भरने के लिए आप गार्डन एरिया में इन पांच किस्म के खुशबूदार पौधे को लगा सकते हैं। आइए जानते हैं, इनके बारे में। 

 
Which plant is best for fragrance

हर कोई चाहता है कि उनका घर पूरे दिन महकता रहे। इसके लिए लोग बाजार में मिलने वाले अलग-अलग फ्रेगनेंस वाले रूम फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं। साथ ही घर के बाहर के हिस्से को सुंदर बनाने के लिए अधिकतर लोग बगीचे में पेड़-पौधे लगाते हैं। लेकिन बावजूद इसके गार्डन से कुछ खास महक नहीं आती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते और खुशबूदार प्लांट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गार्डन एरिया के साथ-साथ आपके घर को भी महकाएंगे।

पीली चमेली

How to grow yellow jaismine plant

इस लिस्ट में पहला प्लांट पीली चमेली का है, जो देखने में काफी आकर्षक और सुंदर फूल देने वाला पौधा है। गुच्छे में खिलने वाले इस पौधे के फूल बेहद ही खुशबूदार होते हैं, जो बगीचे और घर दोनों को महकाने का काम करेगा। इस पौधे को बहुत अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। अगर आप पौधे की अच्छी ग्रोथ देखना चाहते हैं, तो इसे सन लाइट वाली जगह पर लगाएं।

डबल चांदनी

how to grow chameli plant in pot

डबल चांदनी का पौधा आपके बगीचे की सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करेगा। खुशबू और अपनी खूबसूरती की वजह से अधिकतर लोग इसे अपने घर में लगाना पसंद करते हैं। इस पौधे को आप किसी भी मौसम में लगा सकते हैं। बस कुछ खास देखभाल जरूरत होती है। इस पौधे में सफेद रंग के सुंदर और खुशबूदार फूल आते है, जो आपके घर और बगीचे में खुशबू की बौछार कर देगा। इस पौधे को साल में एक बार खाद की जरूरत पड़ती है। साथ ही समय पर पानी डालना न भूलें।

इसे भी पढ़े-पारिजात के खिलने से पहले कर लें ये काम, सितंबर में फूलों से भर जाएगा पेड़

पारिजात

How to grow parijat plant

पारिजात प्लांटको लेकर अक्सर लोगों की शिकायत रहती है, कि लाख कोशिशों के बाद भी यह पौधा मुरझा जाता है। हालांकि, आमतौर पर ऐसा तब होता है, जब पौधे में खाद और पानी सही मात्रा में नहीं डाला जाता है। बता दें कि इस पौधे में पानी उस वक्त डालें जब मिट्टी पूरी सूख जाए। नाजुक होने के कारण यह पौधा ज्यादा खाद और पानी देने से सड़ने और खराब होने लगता है। अच्छी ग्रोथ के लिए पारिजात को सितंबर के महीने में या उसके बाद बगीचे में लगाएं।

रातरानी

Ratrani Plant kaise grow karein

रातरानी के फूल की महक काफी तेज होती है। खासतौर से इसकी खुशबू रात के समय बहुत ही ज्यादा होती है और सुबह के समय फूल जमीन पर गिर जाते हैं। इस पौधे को ज्यादा पानी और खाद की जरूरत नहीं होती है। इसके फूलों की खुशबू बहुत तेज होती है, जो आपके घर और गार्डन को महका देगा।

मधुमालती

मधुमालती के पौधेको आप अपने बगीचे में लगा सकती हैं।, यह गार्डन में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस पौधे में साल भर में केवल 2 बार खाद डालने की जरूरत पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें-बारिश के पानी से नहीं सड़ेगा आपके गेंदे के पौधे, बरसात में कर लें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP