पारिजात के खिलने से पहले कर लें ये काम, सितंबर में फूलों से भर जाएगा पेड़  

सितंबर के शुरुआत के साथ ही पारिजात के पेड़ में फूल खिलने लगते हैं, ऐसे में यदि आपके घर भी पारिजात का पेड़ है, तो उसके खिलने से पहले इस तरह से पेड़ की देखभाल कर लें।

 
Ideal soil for Parijat plant,

पारिजात के पेड़ में सितंबर यानी पितृ पक्ष के दौरान फूल खिलने लगते हैं, जो कि दिवाली तक खिलते हैं। सफेद और नारंगी रंग के इस फूल की खूबसूरती तो है, साथ ही इसकी फूल से बहुत अच्छी महक भी आती है। सितंबर आने में अभी एक महीना वक्त है, ऐसे में आज हम आपके साथ पारिजात के फूल से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे। इन टिप्स की मदद से आपके घर में लगा पारिजात भी इस सीजन खूब खिलेगा।

पारिजात में खूब सारे फूल लाने के लिए अपनाएं ये तरीके

Parijat tree watering schedule

पानी का जमाव न होने दें:

मानसून के दौरान पानी का जमाव न होने दें। अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें ताकि जड़ें सड़ने से बच सकें। आप मिट्टी में रेत मिला सकते हैं, जो बारिश के बानी को निकास करने में मदद करेगा।

नियमित सिंचाई:

मानसून में पारिजात को एक्स्ट्रा पानी की जरूरत नहीं होती है, लेकिन अगर बारिश नहीं हो रही है तो मिट्टी की नमी को बनाए रखना जरूरी है। जड़ में बहुत अधिक या बहुत कम पानी देने से बचें।

उर्वरक का उपयोग:

पारिजात के बेहतर ग्रोथ और फूल के लिए जैविक खाद या कम्पोस्ट का उपयोग करें। मानसून के शुरुआत में और फूल आने के समय उर्वरक डालें ताकि पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिल सकें और डालियों में खूब सारी कलियां खिल सके।

कटाई और छंटाई:

Best fertilizer for Parijat plant

पारिजात के पौधे की पुरानी और सूखी शाखाओं को समय-समय पर काटें। इससे नई डालियां आएंगी, जिसमें नई कलियाँ और फूल आने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: सावन में फूलों से भर जाएगा अपराजिता का पौधा, मिट्टी में डालें किचन की ये चीजें

पत्तियों की साफ-सफाई:

पत्तियों पर धूल और कीट न लगने दें। नियमित रूप से पत्तियों को साफ करें, ताकि पौधे का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। इसके अलावा जिस डाल में कीट लगे हुए हैं, उस डाल को साफ करें।

कीट नियंत्रण:

कीट और रोगों से बचाव के लिए जैविक कीटनाशक का उपयोग करें। आप चाहें तो कीटों से छुटकारा पाने के लिए पौधों पर नीम के तेल का छिड़काव एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

मिट्टी की गुड़ाई:

पौधों में फूल तभी खिलते हैं, जब वह अच्छे से ग्रो करता है। आप अपने पारिजात के जड़ को अच्छे से खोदकर उसकी मिट्टी की गुड़ाई कर लें, ताकी जड़ को बढ़ने में मदद मिले। आप मिट्टी की गुड़ाई के बाद उसमें रेत भी मिलाएं, ताकी बारिश में ज्यादा पानी बरसे तो वह जड़ के पास इकट्ठा न होकर आसानी से बह जाए।

इसे भी पढ़ें: मानसून में होम गार्डन प्लांट्स के लिए अच्छा लिक्विड फर्टिलाइजर कौन सा है?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik, nurserylive

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP