पारिजात के पेड़ में सितंबर यानी पितृ पक्ष के दौरान फूल खिलने लगते हैं, जो कि दिवाली तक खिलते हैं। सफेद और नारंगी रंग के इस फूल की खूबसूरती तो है, साथ ही इसकी फूल से बहुत अच्छी महक भी आती है। सितंबर आने में अभी एक महीना वक्त है, ऐसे में आज हम आपके साथ पारिजात के फूल से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे। इन टिप्स की मदद से आपके घर में लगा पारिजात भी इस सीजन खूब खिलेगा।
मानसून के दौरान पानी का जमाव न होने दें। अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें ताकि जड़ें सड़ने से बच सकें। आप मिट्टी में रेत मिला सकते हैं, जो बारिश के बानी को निकास करने में मदद करेगा।
मानसून में पारिजात को एक्स्ट्रा पानी की जरूरत नहीं होती है, लेकिन अगर बारिश नहीं हो रही है तो मिट्टी की नमी को बनाए रखना जरूरी है। जड़ में बहुत अधिक या बहुत कम पानी देने से बचें।
पारिजात के बेहतर ग्रोथ और फूल के लिए जैविक खाद या कम्पोस्ट का उपयोग करें। मानसून के शुरुआत में और फूल आने के समय उर्वरक डालें ताकि पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिल सकें और डालियों में खूब सारी कलियां खिल सके।
पारिजात के पौधे की पुरानी और सूखी शाखाओं को समय-समय पर काटें। इससे नई डालियां आएंगी, जिसमें नई कलियाँ और फूल आने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: सावन में फूलों से भर जाएगा अपराजिता का पौधा, मिट्टी में डालें किचन की ये चीजें
पत्तियों पर धूल और कीट न लगने दें। नियमित रूप से पत्तियों को साफ करें, ताकि पौधे का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। इसके अलावा जिस डाल में कीट लगे हुए हैं, उस डाल को साफ करें।
कीट और रोगों से बचाव के लिए जैविक कीटनाशक का उपयोग करें। आप चाहें तो कीटों से छुटकारा पाने के लिए पौधों पर नीम के तेल का छिड़काव एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
पौधों में फूल तभी खिलते हैं, जब वह अच्छे से ग्रो करता है। आप अपने पारिजात के जड़ को अच्छे से खोदकर उसकी मिट्टी की गुड़ाई कर लें, ताकी जड़ को बढ़ने में मदद मिले। आप मिट्टी की गुड़ाई के बाद उसमें रेत भी मिलाएं, ताकी बारिश में ज्यादा पानी बरसे तो वह जड़ के पास इकट्ठा न होकर आसानी से बह जाए।
इसे भी पढ़ें: मानसून में होम गार्डन प्लांट्स के लिए अच्छा लिक्विड फर्टिलाइजर कौन सा है?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, nurserylive
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।