DIY Mattress Cleaner: बेकिंग सोडा से लेकर नींबू तक, इन चीजों को मिलाकर बनाएं होममेड क्लीनर.. गद्दे के दाग हटाने में मिलेगी मदद

आपके बिस्तर के हैवी गद्दे पर अगर गहरा दाग लग गया है तो इसे साफ करने के लिए आप होममेड क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और नींबू के साथ किन चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करना है, आइए इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
how to remove mattress stains

गद्दे पर चाय, कॉफी, पसीना या किसी और चीज के दाग लग जाएं, तो उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। कई लोग इसके लिए महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, जो कि बहुत ज्यादा कारगर नहीं होता है। आप खुद भी घर में मौजूद सामान से ही एक असरदार होममेड क्लीनर बना सकते हैं। यकीनन गद्दे पर पड़े दाग-धब्बे हटाना आसान नहीं होता है, लेकिन महंगे केमिकल क्लीनर की जगह घरेलू चीजों से बना होममेड क्लीनर आपके गद्दे को चमकदार, महकदार और बैक्टीरिया-फ्री बना सकता है। इसी कड़ी में आइए हम आपको घरेलू चीजों से बने होममेड क्लीनर बनाने की विधि बताते हैं। साथ ही, यह आपके गद्दे को साफ, खूशबूदार और बैक्टीरिया-फ्री बनाने में भी काम आ सकते हैं। बेकिंग सोडा, नींबू और कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की मदद से कैसे एक असरदार और सुरक्षित होममेड क्लीनर तैयार कर सकते हैं, आइए जानते हैं।

गद्दे साफ करने के लिए आवश्यक सामग्री

Mattress cleaner

  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका
  • 1 चम्मच डिश साबुन
  • टूथपेस्ट

इसे भी पढ़ें-धूल से भर गए हैं गद्दे तो ऐसे चुटकियों में करें साफ

घर पर ऐसे बनाएं DIY मैट्रेस क्लीनर

  • स्टेप 1- एक छोटे बाउल में, बेकिंग सोडा, नींबू का रस और सफेद सिरका लेकर मिलाएं।
  • स्टेप 2- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं जब तक कि यह एक पेस्ट न बन जाए।
  • स्टेप 3- यदि आप चाहते हैं कि आपका क्लीनर अधिक प्रभावी हो, तो आप इसमें 1 चम्मच डिश साबुन भी मिला सकते हैं।
  • स्टेप 4- इस पेस्ट को चम्मच के सहारे अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इसे आप गद्दे से दाग हटाने के काम में ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-फोम वाले मैट्रेस को साफ करने में होती है दिक्कत, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

गद्दे से दाग-धब्बे को कैसे करें चुटकियों में साफ?

Mattress cleaning tips

  • स्टेप 1- घर पर तैयार होममेड क्लीनर वाले इस पेस्ट को गद्दे के दाग पर लगाएं।
  • स्टेप 2- इसे 10 से 15 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • स्टेप 3- इसके बाद, एक गीले कपड़े से इसे रगड़ते हुए साफ कर लें।
  • स्टेप 4- यदि दाग अभी भी बना हुआ है, तो आप इस पर एक्सपायरी टूथपेस्ट लगाकर ब्रश की मदद से रगड़ सकते हैं।
  • स्टेप 5- अगर गद्दे पर लगा गहरा दाग नहीं छूट रहा है, तो आप इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गद्दों की बदबू को मिनटों में दूर कर देंगे घर पर बने ये स्प्रे, सस्ते में निपट जाएगा महंगा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP