फोम के गद्दे बेहद ही आरामदायक और उनका रखरखाव करना आसान होता है। अन्य मैट्रेस की अपेक्षा फोम के गद्दे पानी को तुरंत सोख लेते हैं। साथ ही इसे साफ करते वक्त कई प्रकार की सावधानी का ध्यान रखने की जरूरत होती है। सफाई के दौरान होने वाले गलती गद्दे को पूरी तरह से खराब कर सकती है। फोम के गद्दे की देखभाल के लिए, गद्दे के कवर का इस्तेमाल करना, नियमित रूप से वैक्यूम करना और केवल मध्यम मात्रा में पानी और सफाई तरल पदार्थों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है। इस लेख में आज हम आपको इन गद्दो को घर पर क्लीन करने के हैक्स बताने जा रही हूं।
फोम गद्दे को वैक्यूम करें
गद्दे पर चढ़ें कवर को हटाकर उसे वैक्यूम करें। गद्दे के साथ-साथ ध्यान रखें कि चादर को साफ करना भी उतना ही जरूरी है। धुलने से पहले गद्दे के कवर का लेबल देखें। इसके बाद पहले दागों को अपने हाथों से साफ करें। फिर, इसे साबुन के पानी से धो लें। इसे धो लें और फिर इसे चौबीस घंटे के लिए सूखने दें। वैक्यूम करते समय सबसे पहले गद्दे के ऊपरी हिस्से को, उसके बाद गद्दे के किनारों को साफ करें। नीचे की सफाई के लिए गद्दे को पलटकर दीवार से टेक लेते हुए खड़ा करके क्लीन करें।
इसे भी पढ़ें-घर में खत्म हो गया है डिटर्जेंट, किचन में रखी इन चीजों का करें कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल
स्टीम क्लीनर के बजाय करें स्प्रे बोतल का इस्तेमाल
अगर आप गद्दे को साफ करने के लिए किसी प्रकार के लिक्विड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं, तो सावधानी बरतें। फोम के गद्दे को अत्यधिक पानी के संपर्क में आने से बचाएं। अगर गद्दा गीला हो जाता है, तो उस पर आसानी से फफूंदी लग सकती है। दागों को साफ करते समय स्टीम क्लीनर या गीले कपड़े के बजाय स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें। गद्दे पर थोड़ा पानी छिड़कते हुए इसे साफ करें।
बेकिंग सोडा का करें उपयोग
फोम गद्दे से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा को रात भर दाग पर लगा रहने दें। सुबह बेकिंग सोडा को वैक्यूम से साफ करें। इस प्रक्रिया से दाग से जुड़ी किसी भी गंध को हटाने में मदद मिलेगी।
बदबू दूर करने के लिए बनाए साइट्रस क्लीनर
- गद्दे से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए साइट्रस क्लीनर का उपयोग कर सकती हैं।
- इसके लिए एक एयरटाइट कंटेनर में कुछ संतरे या नींबू के छिलके डालें।
- अब कंटेनर को सफेद सिरके से भरें और इसे दो सप्ताह तक ऐसे ही रहने दें।
- इसके बाद संतरे के छिलकों को छान कर इसे एक स्प्रे बोतल में डाल क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें-आपके भी घर में है फोम वाले गद्दे की कुर्सी तो जान लें कैसे करें सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों