आपके भी घर में है फोम वाले गद्दे की कुर्सी तो जान लें कैसे करें सफाई

फोम वाले गद्दे की कुर्सी की सफाई करना काफी मुश्किल होता है, जान लें आसान तरीका। 

 

tips to clean cushion chair at home

फोम वाले गद्दे की कुर्सियां घर में आराम और स्टाइल दोनों लाती हैं। लेकिन इनकी सफाई करना इतना आसान नहीं है। हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिससे आप अपनी फोम वाली कुर्सी को आसानी से साफ कर सकते हैं।चलिए जानते हैं कुछ आसान टिप्स।

सफाई से पहले ध्यान रखें ये बातें

  • हमेशा कुर्सी के लेबल को ध्यान से पढ़ें ताकि यह पता चल सके कि किस तरह की सफाई की आवश्यकता है।
  • किसी भी तरह का धब्बा लगने पर उसे तुरंत साफ करें।
  • फोम को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए धब्बे को धीरे से रगड़ें।

फोम वाले गद्दे की कुर्सी साफ करने के तरीके

cell bell office chairr

  • हफ्ते में एक बार वैक्यूम क्लीनर से कुर्सी की सतह को साफ करें।
  • अपहोल्स्ट्री अटैचमेंट का इस्तेमाल करें ताकि फोम को नुकसान न पहुंचे।
  • वैक्यूमिंग धूल और गंदगी को हटाने में मदद करता है।

स्टीम क्लीनर

  • स्टीम क्लीनर गहरी सफाई के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।
  • स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करते समय कुर्सी के लेबल को ध्यान से पढ़ें।
  • स्टीम क्लीनर को बहुत ज्यादा गर्म न करें, इससे फोम खराब हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP