वैक्यूम क्लीनर आज के समय में हर घर की जरूरत बन गया है। फर्श की धूल-मिट्टी को साफ करने से लेकर कारपेट, सोफे व परदे तक की आसान सफाई में वैक्यूम क्लीनर काफी मददगार है। यह घर के अलग-अलग सरफेस की बेहतर तरीके से सफाई करता है और आपकी मेहनत व समय दोनों की बचत करता है। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। यही कारण है कि इसे घर में कोई भी बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
अमूमन यह देखने में आता है कि हर किसी के घर में वैक्यूम क्लीनर को एक खास पर्पस के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। मसलन, वैक्यूम क्लीनर को सिर्फ क्लीनिंग के लिए ही जरूरी माना जाता है। जबकि अगर आप चाहें तो वैक्यूम क्लीनर को अन्य भी कई तरीकों से काम में ला सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वैक्यूम क्लीनर को इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
लाइट फिक्स्चर को करें वैक्यूम
अपने लाइट फिक्स्चर को साफ करने के लिए ग्लास क्लीनर और पॉलिशिंग क्लॉथ निकालने से पहले आप उन्हें वैक्यूम करके देखें। लाइट फिक्स्चर अक्सर गंदगी के लिए चुंबक होते हैं और धूल भरी, चिपचिपी फिल्म से ढके होते हैं जिसे रगड़कर निकालना मुश्किल होता है। इसलिए, अगर आप महीनों से अपनी लाइट साफ करना भूल गए हैं, तो आपको उस चिपचिपी फिल्म में कीड़े भी मिल सकते हैं। ऐसे में अपने इस काम को आसान बनाने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर को कम पावर सेटिंग पर एक सॉफ्ट ब्रश अटैचमेंट लगाएं और फिर फिक्स्चर को क्लीन करें। आप देखेंगे कि धूल कैसे तुरंत निकल जाती है।
इसे जरूर पढ़ें - घर के अंदर इस तरह से बढ़ाएं नेचुरल लाइट, नहीं पड़ेगी बल्ब जलाने की जरूरत
ढूंढे छोटी-छोटी आइटम
हम सभी के घर में ऐसी कई छोटी-छोटी आइटम होती हैं, जो अक्सर बेड या सोफे के नीचे चली जाती हैं और फिर हमें आसानी से नहीं मिलती हैं। ऐसे में उन्हें ढूंढने का सबसे आसान तरीका है कि आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप अपने वैक्यूम क्लीनर के नोजल पर पैंटीहोज पुल करें और फिर अपने बिस्तर के नीचे सबसे कम संभव पावर सेटिंग पर वैक्यूम करें। देखें कि आपके सभी खोए हुए सामान नोजल की ओर उड़ते हैं और पैंटीहोज पर रहते हैं। इस तरह आप अपने घर में उन आइटम्स को भी आसानी से खोज सकते हैं, जिन्हें आप खोकर भूल चुके थे।
रेफ्रिजरेटर कॉइल को साफ करें
समय-समय पर रेफ्रिजरेटर कॉइल को साफ करना बेहद आवश्यक है। ऐसा करने से रेफ्रिजरेटर की दक्षता में सुधार होता है और यह कम एनर्जी का उपयोग करता है। आप वैक्यूम क्लीनर की मदद से रेफ्रिजरेटर कॉइल को साफ करें। कॉइल को वैक्यूम करने के लिए ब्रश अटैचमेंट का उपयोग करें।
इसे जरूर पढ़ें - सफाई करते समय पहले डस्टिंग करें या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल, जानें सही तरीका
घर को महकाएं
वैक्यूम क्लीनर सिर्फ आपके घर की सफाई ही नहीं करता है, बल्कि यह उसे महकाने में भी मददगार है। इसके लिए आप कॉटन बॉल को अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल या परफ्यूम से भिगोएं और इसे अपने वैक्यूम क्लीनर बैग में डालें। जब आप वैक्यूम करेंगे, तो खुशबू धीरे-धीरे बाहर आएगी और हवा को ताज़ा करेगी। इसके अलावा आप वैक्यूम के एग्जॉस्ट में ड्रायर शीट या कॉटन के छोटे टुकड़े को एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों डालकर उसे भी चिपका सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों