घर में खत्म हो गया है डिटर्जेंट, किचन में रखी इन चीजों का करें कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल

कपड़ा धुलने के लिए आप डिटर्जेंट के बजाय किचन में रखी कई चीजें का इस्तेमाल कर कपड़े को धुल सकती हैं। यहां हम आपको उन सामग्रियों और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

 
Can I use shampoo as laundry detergent

अधिकतर लोग नियमित रूप से कपड़ा धुलना पसंद करते हैं। खासतौर से गर्मी और मानसून के मौसम में, क्योंकि इस दौरान कपड़ा पसीना और नमी की वजह से गंदे और बदबू करने लगते हैं। अब इन्हें धुलने के लिए रोजाना डिटर्जेंट का उपयोग करने की वजह से यह खत्म हो जाता है। लेकिन कई बार अचानक कपड़ा धुलने के समय पता चलता है कि डिटर्जेंट खत्म हो गया है। अब ऐसी स्थिति में अक्सर लोग घर के बच्चे या बड़े को नजदीकी स्टोर भेजते हैं। अगर आप ऐसी कंडीशन में फंसने से बचना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रही हूं, जिसे आप डिटर्जेंट खत्म होने की स्थिति पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा हो सकता है कारगर

Is it possible to wash clothes without detergent

कपड़े पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस लिक्विड को दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़कर हल्के हाथों से रगड़ते हुए क्लीन करें। साथ ही आप इसे कपड़े को पानी में डालकर भीगा सकती हैं। फ्रेशनेस के लिए बॉडीवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सिरका का करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में डिटर्जेंट खत्म हो गया, तो आप परेशान होने के बजाय कपड़े को विनेगर की मदद से क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए पानी में विनेगर को डालकर घोलें। पानी में विनेगर को डालते समय विनेगर की मात्रा का खास ध्यान रखें। खुशबू के लिए आप फ्रेशनेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ आप वॉशिंग मशीन में पानी डालें और विनेगर डालकर अच्छे से घोलकर उसमें कपड़ा डालकर चला दें।

नींबू का रस का करें यूज

how to clean clothes without detergent

दागों को हटाने के लिए आप नींबू का उपयोग कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इस रस को डायरेक्ट कपड़े पर अप्लाई न करें। नींबू का रस और बेकिंग सोडा को एक कटोरी में डालकर सही मात्रा में मिक्स करने के बाद कपड़े पर लगाएं। कुछ समय पूरा होने के बाद इसे पानी की मदद से धुलें। साथ ही आप बाथ शोप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

टूथपेस्ट को दाग पर ऐसे करें इस्तेमाल

हल्के दाग को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए पेस्ट को दाग पर लगाकर हल्के हाथ की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें। किचन में मौजूद इन चीजों को पूरे कपड़े पर इस्तेमाल करने से पहले एक छोटे से हिस्से में परीक्षण करें ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो।

इसे भी पढ़ें-बिना धोए कपड़ों में लगे पीरियड के दाग को ऐसे करें क्लीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP