herzindagi
remove period stain from clothes without washing

बिना धोए कपड़ों में लगे पीरियड के दाग को ऐसे करें क्लीन

पीरियड्स के दौरान कपड़े पर लगे दाग को आप चाहे तो बिना धोए भी साफ कर सकती हैं। जान लें आसान तरीका।
Editorial
Updated:- 2024-09-10, 12:45 IST

पीरियड्स के दौरान कपड़ों पर दाग लग जाना आम बात है। लेकिन हर बार कपड़े धोने का समय नहीं होता है। ऐसे में बिना धोए कपड़ों पर लगे दाग को हटाने के कुछ आसान तरीके हैं। आज हम आपको बताएगे कि कैसे आप अपने कपड़ों में लगे पीरियड के दाग को मिनटों में क्लीन कर सकती है। 

बिना धोए ऐसे करें क्लीन

  • जितनी जल्दी हो सके दाग को हटाने की कोशिश करें। पुराने दागों को हटाना मुश्किल होता है।
  • रंगीन कपड़ों पर किसी भी नए उत्पाद का उपयोग करने से पहले एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट करें।
  • सफेद कपड़ों के लिए ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन रंगीन कपड़ों के लिए नहीं।
  • एक साफ कपड़े या टिश्यू से धीरे से दाग को पोंछें।
  • एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड लें और दाग पर लगाएं।

सिरका से करें सफाई

Cleaning Hacks Period stains

  • सिरका एक प्राकृतिक ब्लीच है।
  • एक भाग सिरका और तीन भाग पानी मिलाएं।
  • इस घोल को दाग पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
  • ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-  पीरियड में क्या करें, क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें

इन बातों का ध्यान रखें

  • जितनी जल्दी हो सके दाग को हटाने की कोशिश करें।
  • अलग-अलग कपड़ों के लिए अलग-अलग तरीके कारगर हो सकते हैं।
  • किसी भी नए उत्पाद का उपयोग करने से पहले एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट करें। 

इसे भी पढ़ें-  इन संकेतों से जानें क्या आपको हो रहे हैं हेल्दी पीरियड्स या नहीं ?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।