चिपचिपी गर्मी में भी बर्फ जैसी हवा देगा कूलर, बस पानी भरने से पहले और बाद में करें ये 2 काम

How To Give Cool Air Like AC From A Cooler: क्या आपके कूलर से ठंडी हवा आने के बजाय गर्म हवा आ रही है। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको दो ऐसे काम को करने के बारे में बताने जिसे करने मात्र से बर्फ जैसी हवा आ सकती है। जानिए यहां
image

How To Make A Cooler Colder:मई महीने में पड़ने वाली गर्मी का हाल देखकर जून-जुलाई में आने वाली गर्मी को सोच कर डर लग रहा है। ऐसे में यह सोचने में मजबूर हो गए हैं, कि अगर भी यह हाल है, तो आने वाले महीने में क्या होगा। तेज धूप ही नहीं उमस वाली गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। इस गर्मी से बचने के लिए लोग कोशिश करते हैं, कि उन्हें कूलर के सामने से उठना न पड़े। लेकिन क्या आपने सोचा है कि तब क्या हो जब बाहर ही नहीं बल्कि कूलर की हवा से भी उमस महसूस होने लगे। अगर आप चाहते हैं, कि आपका कूलर ठंडी-ठंडी हवा दें, तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आमतौर पर लोग कूलर में पानी कम होने पर पाइप लगाकर पुराने पानी में ही पाइप लगा देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने लगता है। इस लेख में आज हम आपको 2 ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको पानी भरने से पहले और बाद में करना है।

कूलर टंकी को करें साफ

how to makecooler air cooling

अधिकतर घरों में कूलर खिड़की के बाहर लगाया जाता है ताकि ठंडी हवा मिले। लेकिन अगर आप पानी भरते समय ध्यान नहीं देते हैं, तो ठंडी हवा तो भूल ही जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि कूलर की ठंडी हवा उसमें भरे गए पानी पर काफी हद तक निर्भर होती है। ऐसे में जब भी कूलर की टंकी में पानी तो इस बात का खास ध्यान रखें कि कूलर का पानी पीला न हो। तेज धूप और पूरा दिन चलने की वजह से पानी गंदा और गर्म हो जाता है। ऐसे में जब भी इसमें पानी भरे, तो उससे पहले उसे खाली करके 10-15 मिनट छोड़े। अब इसे धुलकर साफ और ठंडा पानी भरें। ध्यान रखें कि टंकी का उबलता हुआ पानी न भरें।

टंकी में डाले बर्फ जमी हुई बोतल

How to cool the air in a cooler

अगर कूलर पर डायरेक्ट धूप आती है, तो ऐसे में कोशिश करें कि कूलर के ऊपर कोई पॉलीथीन या बोरी रखें। ऐसा करने से कूलर कम गर्म होगा। इसके अलावा ठंडी हवा पाने के लिए रात में फ्रिज में दो से तीन प्लास्टिक बोतल में पानी भरकर फ्रिजर में डाल दें। अगले दिन जब इसमें बर्फ जमा हो जाए, तब इन बोतल को पानी भरने के बाद इसमें डाल दें। ऐसा करने से कूलर से ठंडी हवा आएगी।

इसे भी पढ़ें-तपती धूप में नहीं उबलेगा टंकी का पानी, बस आजमाएं मिट्टी वाला यह देसी जुगाड़

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP