Air Cooler Motor Repair Tips:मई की तपती धूप और उमस भरे माहौल में कूलर एक ऐसा विकल्प है, जिससे राहत मिलती है। लेकिन क्या हो जब ठंडी हवा देने वाला कूलर गर्म-गर्म हवा देने लगे। अब ऐसे में अधिकतर लोग उठकर कूलर का स्विच चेक करते हैं, कि पानी चल रहा है या नहीं। इसके बाद कूलर की टंकी में मौजूद पानी देखते हैं। अब ये सब सही होने के बाद भी अगर कूलर गर्म हवा फेंकता है, तो ऐसे में लोग अक्सर सोचते हैं कि कूलर की घास में कोई दिक्कत है या फिर शायद कूलर पुराना होने के कारण दिक्कत दे रहा है। अगर आप भी ऐसी बातें सोचते हैं, तो बता कि जरूरी नहीं कि बड़ी खराबी हो बल्कि हो सकता है कि शायद मोटर में किसी प्रकार की समस्या आ रही है।
कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। लेकिन अगर मोटर ठीक से काम नहीं कर रही हो, तो कूलर से केवल गर्म-गर्म हवा निकलेगी। अगर आपके कूलर में भी ऐसी समस्या आ रही है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ स्मार्ट तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी मैकेनिक की मदद के चेक कर सकते हैं,कि मोटर में क्या दिक्कत आ रही है।
कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए क्या करें?
अगर कूलर से गर्म हवा आ रही है, तो इसके लिए मोटर को रिसेट करें। कई बार काफी लंबे समय से चलने की वजह से मोटर गर्म हो जाती है। साथ ही कई बार ओवरलोड या वोल्टेज फ्लक्चुएशन के कारण मोटर ऑटोमैटिक बंद हो जाती है। अब ऐसी सिचुवेशन में सबसे पहले कूलर का प्लग निकालें। कुछ देर इंतजार करने के बाद प्लग लगाएं और कूलर चलाएं।
इसे भी पढ़ें-छत पर टंकी में आग-सा खौलने लगा है पानी? इस 1 वायरल देसी जुगाड़ से रहेगा बर्फ जैसा ठंडा, पड़ोसी भी पूछेंगे राज
मोटर की करें सफाई
गर्मी के मौसम में लगभग पूरा दिन कूलर चलता है। अब ऐसे में कूलर की टंकी में मौजूद पानी में घस और अन्य चीजों की वजह से कई बार पाइप के अंदर गंदगी जमा हो जाती है। इसके कारण पाइप से पानी निकलने में दिक्कत होती है या पानी अच्छे से घस को भिगा नहीं पता है, जिसकी वजह से गर्म हवा आती है। इस समस्या से बचने के लिए हफ्ते में एक से दो बार पाइप को जरूर साफ करें। इसके लिए सबसे स्विच बंद करके इसके बाद मोटर में लगी पाइप को निकालकर ब्रश और किसी पतली चीज की मदद से साफ करें।
कूलर की पखुड़ी को करें साफ
कूलर को लगातार इस्तेमाल करने की वजह से पखुंड़ी पर धूल मिट्टी जमा ह जाती है। अब ऐसे में अगर इसे समय पर साफ न किया जाए, तो पखुंड़ी से धीरे-धीरे हवा आती है। इसके लिए मोटर और फैन ब्लेड की पूरी सफाई करें और ब्रश या ब्लोअर की मदद से साफ करें।
इसे भी पढ़ें-कहीं मोटर की वजह से तो अचानक फेल नहीं हो गया है आपके कूलर का पंप? जान लें इसे ठीक करने के 3 तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों