आपके कूलर का पंप कई बार इसलिए भी काम नहीं कर पाता है, क्योंकि उसकी मोटर में कुछ दिक्कत आ जाती है। धूल-मिट्टी जमना, लगातार चलना या वोल्टेज की समस्या जैसे कई कारण हो सकते हैं, जिनकी वजह से कूलर की मोटर काम करना बंद कर देती है। अगर आपका कूलर भी पंपिंग के लिए पानी नहीं उठा पा रहा है और तेज गड़गड़ाहट जैसी आवाज कर रहा है या हवा ठंडी नहीं दे रहा है, तो आप समझ हैं कि इसके पंप की मोटर में कोई खराबी आ गई है। ऐसी स्थिति में इस जलती-चुभती गर्मी में हाल बेहाल न हो जाए, इससे पहले ही कूलर को ठीक कर लें। आप घर पर ही कुछ आसान तरीके आजमाकर आप इसकी स्थिति जांच कर इसे ठीक करने की कोशिश कर सकती हैं। तो आइए बिना देर किए उन तरीकों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- कूलर से आएगी एकदम AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा, बस कपड़े वाला यह वायरल नुस्खा करें ट्राई
पंप के निचले हिस्से में एक छोटा सा पंखा जैसा हिस्सा होता है, जिसे रोटर या इम्पेलर कहते हैं। इसे हल्के हाथ से घुमाकर देखें कि यह आसानी से घूम रहा है या जाम है। अगर रोटर जाम है, तो हो सकता है कि उसमें कुछ फंसा हो। उसे ध्यान से निकालने की कोशिश करें। आप थोड़ा सा WD-40 जैसे लुब्रिकेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यह बिजली के हिस्सों पर न जाए। अगर रोटर टूटा हुआ या बुरी तरह से घिसा हुआ है, तो आपको पंप बदलने की आवश्यकता हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- कूलर की हवा से आ रही है मछली जैसी बदबू, पानी बदलने के साथ टंकी में डालें ये 2 चीज... मिलेगी राहत
पंप से जुड़े बिजली के तारों को ध्यान से देखें कि कहीं कोई तार ढीला तो नहीं है या टूटा हुआ तो नहीं है। अगर आपको कोई तार ढीला लगे तो उसे ठीक से लगाएं। अगर तार टूटा हुआ है, तो उसे बदलने की आवश्यकता होगी। यदि आपको बिजली के काम की जानकारी नहीं है, तो किसी इलेक्ट्रीशियन से मदद लें। कई बार पंप में एक छोटा सा फ्यूज भी लगा होता है। अगर पंप बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है, तो फ्यूज को निकालकर देखें कि वह उड़ा तो नहीं है। अगर फ्यूज उड़ गया है, तो उसे समान रेटिंग के नए फ्यूज से बदल दें। इन तरीकों आजमाने के बाद भी अगर आपके कूलर का पंप ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो संभावना है कि मोटर पूरी तरह से खराब हो गई है और आपको पंप को बदलने की जरूरत होगी। आप नया पंप ऑनलाइन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीद सकते हैं। पंप बदलते समय अपने पुराने पंप के मॉडल नंबर का ध्यान रखें ताकि आपको सही पंप ढूंढने में आसानी हो।
इसे भी पढ़ें- Cooler Smell Remove Tips: बिल्कुल नहीं सड़ेगा कूलर का पानी और न आएंगे मच्छर, बस टंकी में डालें 5 रुपये की यह सफेद चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।