herzindagi
image

कहीं मोटर की वजह से तो अचानक फेल नहीं हो गया है आपके कूलर का पंप? जान लें इसे ठीक करने के 3 तरीके

आपके कूलर का पंप अचानक अगर फेल हो गया है, तो सबसे पहले उसके मोटर का जांच करना जरूरी है। कई बार धूल-मिट्टी जमने या लगातार चलने की वजह से मोटर ठीक से काम नहीं करती है और इसी कारण पंपिंग में भी दिक्कतें होने लगती हैं। अगर आपका कूलर पानी नहीं उठा रहा है या हवा ठंडी नहीं दे रहा है, तो इसे ठीक करने के लिए आप यहां दिए गए 3 आसान तरीके आजमा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-14, 17:18 IST

आपके कूलर का पंप कई बार इसलिए भी काम नहीं कर पाता है, क्योंकि उसकी मोटर में कुछ दिक्कत आ जाती है। धूल-मिट्टी जमना, लगातार चलना या वोल्टेज की समस्या जैसे कई कारण हो सकते हैं, जिनकी वजह से कूलर की मोटर काम करना बंद कर देती है। अगर आपका कूलर भी पंपिंग के लिए पानी नहीं उठा पा रहा है और तेज गड़गड़ाहट जैसी आवाज कर रहा है या हवा ठंडी नहीं दे रहा है, तो आप समझ हैं कि इसके पंप की मोटर में कोई खराबी आ गई है। ऐसी स्थिति में इस जलती-चुभती गर्मी में हाल बेहाल न हो जाए, इससे पहले ही कूलर को ठीक कर लें। आप घर पर ही कुछ आसान तरीके आजमाकर आप इसकी स्थिति जांच कर इसे ठीक करने की कोशिश कर सकती हैं। तो आइए बिना देर किए उन तरीकों के बारे में जानते हैं।

कूलर का पंपिंग ठीक करने के लिए करें ये 3 काम

How to remove smell from air cooler

मोटर को साफ कैसे करें?

  • सबसे पहले कूलर को बिजली के प्लग से अलग कर दें।
  • अब कूलर के पंप को बाहर निकालें। आमतौर पर यह आसानी से निकल जाता है।
  • पंप के बाहरी हिस्से और उसके आसपास जमी धूल-मिट्टी को सूखे कपड़े या ब्रश से साफ करें।
  • ध्यान से देखें कि कहीं पंप के इनलेट या आउटलेट में कोई कचरा तो फंसा नहीं है। अगर है, तो उसे हटा दें।
  • कुछ पंपों में मोटर के ऊपर एक छोटा सा कवर होता है, उसे खोलकर अंदर भी सफाई करें।

इसे भी पढ़ें- कूलर से आएगी एकदम AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा, बस कपड़े वाला यह वायरल नुस्खा करें ट्राई

पंप के रोटर की जांच करें

interesting cooler hacks for home in india

पंप के निचले हिस्से में एक छोटा सा पंखा जैसा हिस्सा होता है, जिसे रोटर या इम्पेलर कहते हैं। इसे हल्के हाथ से घुमाकर देखें कि यह आसानी से घूम रहा है या जाम है। अगर रोटर जाम है, तो हो सकता है कि उसमें कुछ फंसा हो। उसे ध्यान से निकालने की कोशिश करें। आप थोड़ा सा WD-40 जैसे लुब्रिकेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यह बिजली के हिस्सों पर न जाए। अगर रोटर टूटा हुआ या बुरी तरह से घिसा हुआ है, तो आपको पंप बदलने की आवश्यकता हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- कूलर की हवा से आ रही है मछली जैसी बदबू, पानी बदलने के साथ टंकी में डालें ये 2 चीज... मिलेगी राहत

बिजली के कनेक्शन की जांच करें

how to maintain an air cooler without calling mechanic

पंप से जुड़े बिजली के तारों को ध्यान से देखें कि कहीं कोई तार ढीला तो नहीं है या टूटा हुआ तो नहीं है। अगर आपको कोई तार ढीला लगे तो उसे ठीक से लगाएं। अगर तार टूटा हुआ है, तो उसे बदलने की आवश्यकता होगी। यदि आपको बिजली के काम की जानकारी नहीं है, तो किसी इलेक्ट्रीशियन से मदद लें। कई बार पंप में एक छोटा सा फ्यूज भी लगा होता है। अगर पंप बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है, तो फ्यूज को निकालकर देखें कि वह उड़ा तो नहीं है। अगर फ्यूज उड़ गया है, तो उसे समान रेटिंग के नए फ्यूज से बदल दें। इन तरीकों आजमाने के बाद भी अगर आपके कूलर का पंप ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो संभावना है कि मोटर पूरी तरह से खराब हो गई है और आपको पंप को बदलने की जरूरत होगी। आप नया पंप ऑनलाइन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीद सकते हैं। पंप बदलते समय अपने पुराने पंप के मॉडल नंबर का ध्यान रखें ताकि आपको सही पंप ढूंढने में आसानी हो।

इसे भी पढ़ें- Cooler Smell Remove Tips: बिल्कुल नहीं सड़ेगा कूलर का पानी और न आएंगे मच्छर, बस टंकी में डालें 5 रुपये की यह सफेद चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।