herzindagi
summer cooling hacks

Cooler Air Colder Tips: कूलर से आएगी एकदम AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा, बस कपड़े वाला यह वायरल नुस्खा करें ट्राई

Tips and tricks to cooler air chilled like AC: यदि आपका कूलर भी ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से गर्म हवा फेंक रहा है, तो आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक आसान-सा नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपका कूलर एकदम एसी जैसी ठंडी हवा देगा।
Editorial
Updated:- 2025-04-24, 17:08 IST

Cooler ki hawa kaise thandi karen: गर्मी का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। सूर्य की तेज किरणें सुबह से ही चुभने लगती हैं। ऐसे में अबतक हर घर में कूलर और एसी चलने लगे हैं। इनके बिना अब एक मिनट रहा नहीं जाता है। कूलर और एसी बंद होते ही पूरा शरीर पसीने से नहा जाता है। आप कहीं बाहर से भयंकर गर्मी में से जब आते हैं तो कूलर और एयर कंडीशनर की हवा से ही राहत मिलती है। ऐसे में हर किसी के घर में आज भी एसी नहीं लगा है। बहुत लोग कूलर की हवा में भी गुजारा कर रहे हैं। ऐसे में जब मई, जून के महीने में ज्यादा गर्मी पड़ती है तो कूलर की हवा फेल हो जाती है। मानो पूरा दिन कूलर चलने के बाद भी ठंडी हवा नहीं लगती। बाहर चलने वाली लू और गर्म हवाओं की वजह से कूलर गर्म हवा देने लगता है। ऐसे में यदि आप भयंकर गर्मी में भी चाहते हैं कि आपका कूलर एकदम एसी जैसी ठंडी हवा दे तो आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ट्रिक लेकर आए हैं। जिसको अपनाकर आप भी मई-जून वाली गर्मी में भी कूलर की ठंडी-ठंडी हवा का मजा ले सकती हैं। आइए जान लेते हैं क्या है यह वायरल ट्रिक।

इस वायरल ट्रिक से कूलर देगा ठंडी हवा

cooler cooling tips

  • इसके लिए आपको एक सूती कपड़ा या तौलिया लेना है।
  • अब इसे पानी में कुछ देर डूबा रहने दें।
  • इस कपड़े को थोड़ी देर बार पानी से बाहर निकालकर हल्का निचोड़ लें।
  • अब इसे आप अपने कूलर की जालियों पर तीनों तरफ लगा दें।
  • कपड़े को आप कूलर की छत से या डोरी की मदद से बांध दें।

ये भी पढ़ें: कूलर में यह एक चीज डालते ही आ सकती है ठंडी-ठंडी हवा, गर्मी में मिलेगी AC वाली कूलिंग

how to coller air cool like ac

अब जब आप कूलर चलाएंगी तो यह कपड़ा जाली में गिरने वाले पानी से गीला होता रहेगा और आपका कूलर ठंडी हवा देगा। ऐसे में बाहर चलने वाली गर्म हवा का आपके कूलर और कोई असर नहीं पड़ेगा।

गीली करें घास

cooler hacks

इसके अलावा आप यदि अपने कूलर में से ठंडी हवा चाहते हैं, तो आप कूलर चलाने से करीब 5 मिनट पहले उसका फैन बंद करके केवल मोटर खोल दें। ऐसा करने से घास पहले पूरी तरह गीली हो जाएगी और उसके बाद जब आप कूलर चलाएंगी तो वो ठंडी हवा देगा।

ये भी पढ़ें: कूलर से मिलेगी AC जैसी ठंडी हवा...घास की जगह लगाएं यह 1 चीज, कमरा होगा कूल-कूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit: amazon/herzindagi/freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।