Cooler bad smell and mosquitoes remove tips: मई का महीना शुरू होने के साथ गर्मी भी अपने चरम पर पहुंचने लगी है। सुबह उठते ही तेज धूप देखकर मानो लगता है कि सुबह होने से पहले ही सीधे दोपहर हो गई हो। ऐसे में अब बिना कूलर और एसी के एक मिनट भी रहना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं के सहारे हम दोपहर की गर्मी और रात की नींद चैन से ले पाते हैं। वहीं, आपने देखा होगा ठंडी-ठंडी हवा देने वाले कूलर का पानी कुछ ही दिनों में सड़ने लगता है। ऐसे में ठंडी हवा के साथ एकदम मरी हुई मछली की बदबू आने लगती है। इसकी वजह से पूरे कमरे में गंदी स्मेल फैल जाती है और कूलर को चलाने का भी मन नहीं करता है।
यदि आप भी अपने कूलर की टंकी में भरे पानी की गंदी बदबू से परेशान रहती हैं, तो आज हम आपके लिए के बढ़िया-सी ट्रिक लेकर आए हैं। इसकी मदद से आपके कूलर का पानी न तो सड़ेगा और न ही गंदा महकेगा। इसके लिए मात्र आपको 5 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसकी मदद से आप कूलर के अंदर से आ रही गंदी बदबू को दूर कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं, क्या है यह असरकारी ट्रिक।
ये भी पढ़ें: कूलर की पुरानी जालियों को फेंके नहीं, इन्हें डेकोरेशन और गार्डनिंग में ऐसे करें इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: Cooler Air Colder Tips: कूलर से आएगी एकदम AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा, बस कपड़े वाला यह वायरल नुस्खा करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/amazon/herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।