Cooler Smell Remove Tips: बिल्कुल नहीं सड़ेगा कूलर का पानी और न आएंगे मच्छर, बस टंकी में डालें 5 रुपये की यह सफेद चीज

How to remove cooler tank bad smell: यदि आपके भी कूलर की टंकी का पानी कुछ ही दिनों में सड़ने लगता है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाए हैं जिसकी मदद से आप कूलर के पानी की स्मेल को दूर कर सकती हैं।
remove cooler odor

Cooler bad smell and mosquitoes remove tips: मई का महीना शुरू होने के साथ गर्मी भी अपने चरम पर पहुंचने लगी है। सुबह उठते ही तेज धूप देखकर मानो लगता है कि सुबह होने से पहले ही सीधे दोपहर हो गई हो। ऐसे में अब बिना कूलर और एसी के एक मिनट भी रहना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं के सहारे हम दोपहर की गर्मी और रात की नींद चैन से ले पाते हैं। वहीं, आपने देखा होगा ठंडी-ठंडी हवा देने वाले कूलर का पानी कुछ ही दिनों में सड़ने लगता है। ऐसे में ठंडी हवा के साथ एकदम मरी हुई मछली की बदबू आने लगती है। इसकी वजह से पूरे कमरे में गंदी स्मेल फैल जाती है और कूलर को चलाने का भी मन नहीं करता है।

यदि आप भी अपने कूलर की टंकी में भरे पानी की गंदी बदबू से परेशान रहती हैं, तो आज हम आपके लिए के बढ़िया-सी ट्रिक लेकर आए हैं। इसकी मदद से आपके कूलर का पानी न तो सड़ेगा और न ही गंदा महकेगा। इसके लिए मात्र आपको 5 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसकी मदद से आप कूलर के अंदर से आ रही गंदी बदबू को दूर कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं, क्या है यह असरकारी ट्रिक।

इस तरीके से दूर करें कूलर की बदबू

camphor

  • इसके लिए आपको बाजार से कपूर की गोलियों का पैकेट लेकर आना है।
  • अब आपको इसमें से करीब 2-3 गोली लेकर इसे एक पतले कपड़े में डालना है।
  • इसके बाद इनको हल्का तोड़ देना है।
  • इस कपड़े में गांठ लगाकर इसको कूलर की टंकी में डाल देना है।

how to clean cooler tank

  • इससे आपके कूलर का पानी न तो सड़ेगा और न ही उसमें मच्छर बैठेंगे।
  • अब जब आप कूलर चलाएंगी तो कपूर की महक पूरे घर को भी महका देगी।

अन्य तरीके अपनाएं

  • इसके अलावा आप कूलर का पानी हर दो दिन बाद बदलते रहें।
  • आप कूलर के पानी में नेफ्थलीन की गोलियां भी डाल सकती हैं।
  • इसके अलावा बेकार नींबू के छिलके भी कूलर की बदबू को दूर करने में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें: Cooler Air Colder Tips: कूलर से आएगी एकदम AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा, बस कपड़े वाला यह वायरल नुस्खा करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon/herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP