Cooler Jali Reuse: गर्मी के मौसम में कूलर की हवा में बैठना किसी जन्नत से कम नहीं लग सकता है। लेकिन अगर कूलर पुराना और उसकी जालियां खराब हो गई हो, तो अमूमन लोग इसे बदलकर नया कूलर घर लेकर आते हैं। अब ऐसे में पुराने कूलर को उठाकर या तो उसे छत के किसी किनारे पर फेंक देते हैं या फिर कबाड़ी के हाथ बेच देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बेकार दिखने वाली कूलर की जालियों का इस्तेमाल कर आप अपने सिंपल से दिखने वाले कमरे और बगीचे को नया रूप दे सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि पुरानी जालियां किस काम आ सकती हैं, तो बता दें कि इसकी मदद से आप डेकोरेशन आइटम्स और पौधों को हैंग करने के लिए वॉल स्टैंड बना सकती हैं। अगर आपके घर में पुरानी जालियां रखी हुई हैं, तो इस लेख में हम इसे रीयूज करने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।
डेकोरेटिव वॉल पैनल
घर में रखी कूलर की पुरानी और खराब जालियां का इस्तेमाल कर आप अपने कमरे को सजा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले जालियों को पानी से धुल कर और पोंछ कर धूप में सुखाएं। सुखाने के बाद इस पर अपना मनपसंद कलर करें। पेंट सूखने के बाद थर्माकोल या सोख्ता लेकर रंग-बिरंगे कलर में डिप करके उसे जाली पर टैप-टैप करके डिजाइन करें। इसके अलावा आप जालियों पर फूल-पत्ती या अपनी मनपसंद आकृति बना सकती हैं। डिजाइन बनाने के बाद इसे धूप में सुखने के लिए रख दें। कुछ देर बाद इस पर एक कोट तारपीन तेल की एक कोट करें। अब इसे आप अपने कमरे की किसी भी दीवार पर लगा सकती हैं।
पौधों के लिए बनाएं हैंगिंग स्टैंड
हैंडल वाली जालियों का इस्तेमाल कर आप पौधों के लिए हैंगिंग स्टैंड बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले जालियों को साफ करें। अब इसमें लगी हुई घास को निकालकर हटाएं और अलग-अलग कलर करें। कलर करने के बाद इसे धूप में सुखाने के लिए छोड़ दें। दूसरी तरफ जिस वॉल पर आपको स्टैंड को लगाना हैं, वहां पर दो कील फिक्स करें। जालियों के सुखने के बाद उसे दीवार से टांगें और उसपर प्लांट हैंग करें।
जूतों का बनाएं स्टैंड
कूलर की पुरानी जालियों का इस्तेमाल कर आप जूतों के लिए स्टैंड बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए जालियों को साफ करें इस पर ब्लैक या ब्राउन पेंट करें। अब जाली पर कपड़ा या पुरानी बोरी को लगाकर सिलें। अगर जाली टूटी नहीं है, तो आप पेंट करने के बाद इसे सीधा जूतों को रखने के लिए उपयोग में ला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-DIY Home Decor: पुराने बल्ब को फेंके नहीं, बनाएं ऑनलाइन हजारों में बिकने वाला प्लांट डेकोरेशन आइटम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों