गर्मियों में बहुत ही हल्के कपड़े पहनने का बहुत मन करता है। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में भारी-भरकम कपड़े पहने ही नहीं जाते। इसलिए हम लोग हमेशा ऐसे आउटफिट्स की तलाश में रहते हैं, जिसे पहनने के बाद हम अच्छे लगें। साथ ही, इन् कपड़ों को आसानी से कॉलेज, ऑफिस या कैजुअल डे पर भी आसानी से वियर किया जा सके।
हालांकि, ऐसे आउटफिट्स को खरीद पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें घर पर भी तैयार किया जा सकता है। आप अपनी अलमारी से दुपट्टे निकालकर ट्रेंडी आउटफिट्स तैयार कर सकते हैं। हालांकि, यह आपके लिए बिल्कुल नया एक्सपीरियंस हो, लेकिन अगर आपने पहले ऐसा कभी नहीं किया है, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज बता रहे हैं, जिन्हें पुराने दुपट्टे पर अपनाया जा सकता है और गर्मियों के लिए कई तरह के आउटफिट्स तैयार किए जा सकते हैं।
काफ्तान टॉप या ड्रेस
अगर आप कुछ स्टाइलिश बनाने के लिए सोच रही हैं, तो दुपट्टे से काफ्तान टॉप तैयार किया जा सकता है। यह टॉप गर्मियों के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है, बस आपको सही दुपट्टे या डिजाइन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद, दुपट्टे से ढीला-ढाला काफ्तान टॉप बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Vacation Outfits: मनाली घूमने का है प्लान, तो इन 4 आउटफिट को जरूर करें ट्राई
कैसे बनाएं?
- सबसे पहले दुपट्टे को सेलेक्ट करें और हाफ फोल्ड करके रख दें।
- फिर दुपट्टे के बीच में नेक का हिस्सा काटें और साइड से हाथ डालने के हिस्सा छोड़कर सिलाई कर दें।
- बस आपका काफ्तान टॉप बनकर तैयार हैं, जिसे पैंट के साथ वियर किया जा सकता है।
सिंपल कुर्ती
अगर आप चाहें तो दुपट्टे से सिंपल कुर्ती को भी डिजाइन कर सकते हैं। सिंपल कुर्ती को डिजाइन करना बहुत ही आसान है, बस आपको अच्छी क्वालिटी का दुपट्टा चाहिए होगा। कुर्ती को आप अपनी पसंद के हिसाब से कॉलर वाली या शॉर्ट डिजाइन कर सकते हैं।
कैसे बनाएं?
- आप दुपट्टे को फोल्ड करके फैलाकर रखें।
- फिर दुपट्टे की लेंथ यानी लंबाई को अपने हिसाब से काट लें।
- अब जो कपड़ा नीचे बचा है, इसे आस्तीन बनाने के लिए रख दें।
- आस्तीन बनाने के बाद, दुपट्टे से नेक और शोल्डर का हिस्सा निकाल लें।
- अब पहले शोल्डर का हिस्सा जोड़ें, फिर नेक बना लें।
- गोल नेक बनाने के बाद, आस्तीन को लगाएं।
- अब आस्तीन को फोल्ड करके साइड को सील दें।
- बस आपकी कुर्ती बनकर तैयार है।
साड़ी ब्लाउज का स्टाइलिश जैकेट
दुपट्टे से अगर कुछ बनाना है तो ब्लाउज या जैकेट को डिजाइन करें। इससे बहुत ही आसानी से साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। बता दें साड़ी के साथ हमेशा प्लेन दुपट्टे का चुनाव करें। प्लेन दुपट्टे से तैयार किया हुआ ब्लाउज आप किसी भी कलर की साड़ी के साथ आसानी से पहन सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Skirt and Top For Summers : 3 लेटेस्ट टॉप एंड स्कर्ट डिजाइंस, जो समर सीजन में न्यू लुक पाने के लिए हैं बेस्ट
कैसे बनाएं?
- सबसे पहले एक प्लेनदुपट्टे को सेलेक्ट करें।
- आप कोई भी दुपट्टा ले सकते हैं, बस इसका कपड़ा थोड़ा मोटा हो।
- इसके बाद दुपट्टे को फोल्ड करें। फिर ब्लाउज की हाइट का माप लें।
- फिर इसकी कटिंग करें और नेक का गोल हिस्सा काटें।
- काटने के बाद, आस्तीन का हिस्सा निकालें औरसाइड से शेप दें।
- अब नेक को डिजाइन करें और शोल्डर को जोड़कर आस्तीन को लगाएं।
- बस आपका ब्लाउज तैयार है, जिसे अपनी फिटिंग दे सकते हैं।
इस तरह से आप दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई और आइडिया है, तो हमारे साथ जरूर साझा करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों