herzindagi
style kaftan top in different ways in hindi

काफ्तान टॉप को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज

काफ्तान टॉप को एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2021-09-24, 15:30 IST

काफ्तान स्टाइल पिछले कुछ समय से ट्रेंड में हैं। लड़कियां इन्हें कई अलग-अलग स्टाइल में कैरी कर रही हैं। कभी टॉप तो कभी ड्रेस के रूप में, यह हर लुक में बेहद ही स्टाइलिश लगते हैं। साथ ही साथ यह सुपर कंफर्टेबल भी होते हैं और इसलिए यह महिलाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। इतना ही नहीं, एक ही काफ्तान आउटफिट को कई डिफरेंट स्टाइल में भी कैरी किया जा सकता है। मसलन, अगर आप काफ्तान टॉप कैरी कर रही हैं तो उससे इंडियन से लेकर इंडो-वेस्टर्न व वेस्टर्न लुक क्रिएट किया जा सकता है।

साथ ही साथ काफ्तान टॉप को आप ना केवल केजुअल्स में पहन सकती हैं। यह हॉलिडे लुक में भी उतने अच्छे लगते हैं। इसके अलावा, इन्हें पार्टीज में भी कैरी किया जा सकता है। हो सकता है कि आपको भी काफ्तान स्टाइल पसंद हो और आपके वार्डरोब में एक काफ्तान टॉप हो। लेकिन हर बार आप उसे एक ही तरह से कैरी करती हों। तो चलिए आज इस लुक में हम आपको काफ्तान टॉप को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज शेयर कर रहे हैं-

पैंट के साथ करें पेयर

pant

अगर आप ऑफिस में काफ्तान टॉप को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ पैंट को स्टाइल किया जा सकता है। पैंट के साथ काफ्तान टॉप एक सेमी फॉर्मल लुक क्रिएट करते हैं, जो देखने में बेहद ही अच्छे लगते हैं। इसके साथ लाइट मेकअप, मिमिनल एसेसरीज और एलीगेंट हेयरस्टाइल की मदद से आप अपने ऑफिस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

बना लें ड्रेस

dress fashion

अगर आप आउटिंग पर जा रही हैं और काफ्तान टॉप को एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में उसे बतौर आउटफिट कैरी करें। मसलन, आपको इसके साथ पैंट या जींस पहनने की जरूरत नहीं है। इसे एक शॉर्ट ड्रेस के रूप में कैरी किया जा सकता है। हालांकि, इस लुक में आप अपने फुटवियर पर उतना ही फोकस करें। आप लॉन्ग बूट्स से लेकर ग्लेडिएटर को कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टनिंग बना सकती हैं।

धोती पैंट के साथ मिलेगा स्टनिंग लुक

dhoti pant

अगर आप डे टाइम में किसी फंक्शन में काफ्तान टॉप को पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में उसके साथ धोती पैंट्स को स्टाइलकिया जा सकता है। आप व्हाइट या ब्लैक धोती पैंट्स के साथ डिफरेंट स्टाइल काफ्तान टॉप को स्टाइल करक अपने लुक को खास बना सकती हैं। वहीं इस लुक में स्टेटमेंट नेकपीस बेहद ही अच्छा लगता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-माधुरी दीक्षित के इन लुक्‍स को देखें और सीखें प्‍लाजो को स्‍टाइल करना

पार्टी में पहनें लॉन्ग स्कर्ट

pant in hindi

अगर आप शाम के समय किसी पार्टी में जा रही हैं और उसके साथ काफ्तान टॉप पहननाचाहती हैं तो इसके साथ लॉन्ग स्कर्ट को पेयर कर सकती हैं। आप प्रिंट्स के साथ सॉलिड्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में भी लेयर्ड नेकपीस काफी अच्छा लगता है। अगर आप नेकपीस स्किप कर रही हैं तो डैंगल्स ईयररिंग्स या हूप्स आपके लुक को खास बनाएंगे।

जींस भी है बेस्ट ऑप्शन

jeans pant

अगर आप केजुअल्स में भी अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस करना चाहती हैं तो ऐसे में काफ्तान टॉप के साथ जींस को स्टाइलकिया जा सकता है। अगर आप जींस के साथ अपने रेग्युलर टॉप को काफ्तान टॉप के साथ स्विच करती हैं तो आपका लुक एकदम से बदल जाता है। साथ ही आप इस लुक में लाइट पेंडेंट पहन सकती हैं या फिर लाइट पेंडेट की लेयरिंग करना भी एक अच्छा विचार है।

इसे ज़रूर पढ़ें-साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं यह क्रॉप टॉप, आप भी कर सकती हैं स्टाइल

अब आप काफ्तान टॉप को किस तरह स्टाइल करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram, Pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।