प्लाजो का ट्रेंड नया नहीं है मगर इसमें हर दिन नए बदलाव आते जा रहे हैं। पहले यह बहुत ही सिंपल लुक में नजर आता था, मगर अब इसमें कई डिजाइन, पैटर्न और स्टाइल देखने को मिल रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी आप प्लाजो के नए-नए अंदाज में देख सकती हैं।
आरामदायक होने के साथ ही अब आप प्लाजो में खुद को बहुत ही डीसेंट और एलिगेंट लुक दे सकती हैं। आप इसे पार्टी में भी पहन सकती हैं और ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप जानना चाहती हैं कि प्लाजो को कैरी करने के स्टाइलिश अंदाज क्या हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के यह स्टाइलिश लुक देखें और कुछ फैशन टिप्स लें-
इसे जरूर पढ़ें- माधुरी दीक्षित के नए साड़ी लुक्स से लें स्टाइल टिप्स
प्लाजो पैंट विद टॉप
बाजार में आपको प्लाजो की बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। आपके पास अगर पैंट स्टाइल प्लाजो है, तो आप उसे माधुरी दीक्षित के स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के प्लाजो के साथ आप कोई स्टाइलिश टॉप पहन सकती हैं या फिर माधुरी की तरह कोई सॉलिड कलर का स्पैगिटी टॉप भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप इसके साथ फैशन एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- माधुरी दीक्षित की तरह बढ़ती उम्र में खुद को फिट रखने के लिए रोजाना करें ये 3 योग
कुर्ता विद प्लाजो
आपडिजाइनर आउटफिटपहन कर किसी पार्टी में जाना चाहती हैं, मगर आपको कुछ भी नहीं समझ में आ रहा है तो आप डिजाइनर प्लाजो के साथ सिल्क का सिंपल कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि बाजार में आपको किसी अच्छे शोरूम में डिजाइनर प्लाजो मैचिंग दुपट्टे के साथ मिल जाएंगे। बेस्ट होगा कि आप ब्लैक और ब्लू के डार्क शेड्स के प्लाजो खरीदें, क्योंकि यह रंग हर तरह के कुर्ते पर चल जाते हैं।
प्लाजो विद श्रग टॉप
आजकल नई-नई डिजाइन और स्टाइल के टॉप आपको बाजार में मिल जाएंगे। इस वक्त श्रग लुक वाले टॉप भी बाजार में खूब आ रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने भी इसी तरह का टॉप तस्वीर में पहना हुआ है। इस तरह के टॉप में श्रग आपके टॉप से ही जुड़ा होता है। इसके साथ आप मैचिंग प्लाजो पैंट भी पहन सकती हैं। अगर आप इसे और भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप प्लाजो के साथडिजाइनर बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप डिजाइनर एक्सेसरीज कैरी करके अपने लुक को और भी बेहतर बना सकती हैं।
ब्रालेट टॉप विद प्लाजो
आजकल मैचिंग प्रिंट के ब्रालेट टॉप और प्लाजो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। माधुरी ने भी इस तस्वीर में ऐसा ही एक लुक अपना रखा हुआ है। आपको बाजार में इस तरह के आउटफिट तो मिल ही जाएंगे, मगर आप इसे किसी लोकल डिजाइनर और टेलर से भी स्टिच करवा सकती हैं। माधुरी की तरह आप इसके साथ दुपट्टा या फिर केप क्लब कर सकती हैं। आप चाहें तो इस ड्रेस को और भी स्टाइलिश बनने के मैचिंग पोटली बैग या फिर क्लच बैग भी कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि यह फैशन टिप्स आपको पसंद आए होंगे। अगर आप इसी तरह के और भी फैशन टिप्स पाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। हरजिंदगी को फॉलो करती रहें और इसी तरह के फैशन टिप्स पाती रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों