आज के समय में लड़कियां अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए कई तरह के आउटफिट्स को कैरी करती हैं। हालांकि, किसी ट्रेंड में आप तभी स्टाइलिश लग सकती हैं, जब उसे सही तरह से कैरी किया जाए। ऐसा ही एक आउटफिट है धोती पैंट्स, जो आपको एक यूनिक व चिक लुक देता है। अगर आप एक स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में धोती पैंट्स पहनना यकीनन एक अच्छा आईडिया है।
हो सकता है कि आपने भी कई बार धोती पैंट्स में खुद को स्टाइल किया हो। लेकिन हर बार एक ही तरह से उसे स्टाइल करने से आपका लुक बोरिंग नजर आने लगता है। ऐसे में जरूरत है कि आप धोती पैंट्स को एक अलग तरह से पहनने के लिए उसे अलग-अलग तरीके से स्टाइल करने के बारे में जानें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको धोती पैंट्स को अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के कुछ आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
क्रॉप टॉप के साथ करें पेयर
अगर आप केजुअल्स में या फिर किसी खास मौके पर धोती पैंट्स पहनने का मन बना रही हैं तो उसके साथ क्रॉप टॉप को पेयर किया जा सकता है। आप इसमें दो अलग-अलग सॉलिड कलर्स को एक साथ पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं या फिर एक ही कलर के एंब्रायडिड क्रॉप टॉप के साथ धोती पैंट्स पहनकर को-ऑर्ड लुक भी क्रिएट किया जा सकता है।
पेपलम कुर्ती में लगेंगी बेस्ट
यह धोती पैंट्स को स्टाइल करने का एक बेहतरीन आईडिया है। अगर आप धोती पैंट्स में सेफ प्ले करना चाहती हैं तो ऐसे में आप धोती पैंट्स के साथ पेपलम कुर्ती को पेयर करें। आप चाहें एंब्रायडिड पेपलम कुर्ती पहनें या फिर प्रिंटेड, दोनों ही धोती पैंट्स के साथ अच्छी लगती है। आप इसके साथ खूबसूरत ईयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को निखारें।
केप टॉप से मिलेगा डिफरेंट लुक
अगर आप धोती पैंट्स के एक सिंपल लुक में भी एक डिफरेंट स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में केप टॉप के साथ इसे स्टाइल करना एक अच्छा आईडिया है। अगर आप व्हाइट या ब्लैक कलर का धोती पैंट पहन रही हैं तो उसके साथ किसी भी कलर के केप टॉप को कैरी कर सकती हैं। वहीं, पेस्टल शेड्स में मोनोक्रोमेटिक लुक काफी अच्छा लगता है। इस लुक में हील्स आपके स्टाइल को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाएंगे।
साड़ी की तरह करें कैरी
अगर आप रेग्युलर साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो ऐसे में आप धोती पैंट्स को भी एक साड़ी की तरह कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप क्रॉप टॉप के साथ धोती पैंट्स पहनें और फिर दुपट्टे को कमर से शोल्डर पर इस तरह ड्रेप करें जैसा कि आप साड़ी के पल्लूको पहनती हैं। बस आपका न्यू लुक रॉक करने के लिए रेडी है। इस तरह आप एक फ्यूजन क्रिएट कर सकती हैं और बेहद स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बाजार से 5000 की डिजाइनर साड़ी क्यों खरीदना, जब घर पर ही 500 रूपए में कर सकती हैं इसे तैयार
केजुअल में पहनें टैंक टॉप के साथ
अगर आप केजुअल्स में धोती पैंट्स पहनना चाहती हैं तो उसके साथ टैंक टॉप पहना जा सकता है। यह आपको केजुअल्स में एक चिक लुक देता है। इस लुक में आप एक स्टाइलिश टच पाने के लिए ऑक्सीडाइज्ड नेकपीसपहन सकती हैं। साथ ही इस लुक में नेकपीय की लेयरिंग भी की जा सकती है।
केप से करें लेयरिंग
अगर आप धोती पैंट्स को पार्टी में पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप टॉप विद धोती पैंट्स पहन सकती हैं। इसके बाद आप केप से अपने लुक की लेयरिंग कर सकती हैं। हालांकि, इस लुक में ध्यान रखें कि आप आपका टॉप केप स्टाइल में ना हो। आप क्रॉप टॉप से लेकर रेग्युलर टॉप पहन सकती हैं। वहीं स्टेटमेंट एसेसरीज की मदद से आप अपने लुक को और भी खास बनाएं।
इसे ज़रूर पढ़ें-साड़ी में फॉल लगाने का सही तरीका और महत्व जानें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों