साड़ी पहनने का शौक रखने वाली हर महिला चाहती है कि उसकी वॉर्डरोब में हर साड़ी डिजाइनर हो। मगर ऐसा होना मुमकिन नहीं है क्योंकि डिजाइनर साड़ियों की कीमत इतनी अधिक होती है कि उन्हें खरीदने से पहले अपनी जेब को 10 बार टटोलना पड़ता है। मगर आपकी वॉर्डरोब में अगर सिंपल प्लेन शिफॉन साड़ी है, तो आप खुद ही अपने लिए डिजाइनर साड़ी तैयार कर सकती हैं।
अगर आप सिलाई और कढ़ाई में निपुण हैं, तो आप घर पर खुद यह काम कर सकती हैं या फिर आप किसी लोकल डिजाइनर से कम कीमत पर महंगी डिजाइनर साड़ी तैयार करवा सकती हैं। एक साधारण प्लेन शिफॉन साड़ी को डिजाइनर बनाने के लिए आप क्या-क्या कर सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: सी-थ्रू फैब्रिक की साड़ी के साथ चुने सही पेटीकोट
इसे जरूर पढ़ें- हैवी लुक वाली साड़ी में आप कैसे दिख सकती हैं स्लिम, जानें
अगर आपको कढ़ाई करने का शौक है तो आप खुद ही अपनी प्लेन शिफॉन साड़ी पर अपने मनपसंद डिजाइन की एम्ब्रॉयडरी कर सकती हैं। आजकल बहुत तरह की एम्ब्रॉयडरी फैशन इंडस्ट्री में ट्रेंड कर रही हैं। हाल-फिलहाल में एम्ब्रॉयडरी में जो पॉपुलर ट्रेंड देखे गए हैं उनमें लेजी-डेजी, क्रॉस स्टिच, थ्री-डी नॉट, चेन स्टिच आदि कुछ ऐसी एम्ब्रॉयडरी हैं, जो साड़ी पर अच्छी लगती हैं। हालांकि, आप यदि एम्ब्रॉयडरी में एक्सपर्ट हैं तो जरदोजी और चिकनकारी भी कर सकती हैं, मगर यह दोनों ही कढ़ाई परफेक्शन के साथ की जाएं तो ही अच्छी लगती हैं।
साड़ी में एम्ब्रॉयडरी कर रही हों या करवा रही हों तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें-
आजकल साड़ी में बीड्स वर्क भी काफी देखा जा रहा है। यह वर्क दो तरह का होता है। बीड्स को साड़ी पर स्टिच भी किया जा सकता है और ग्लू की मदद से चिपकाया भी जा सकता है। अगर आप खुद ही अपनी साड़ी पर बीड्स लगा रही हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
तो इस तरह से आप अपनी साधारण दिखने वाली शिफॉन साड़ी को डिजाइनर लुक दे सकती हैं और किसी भी पार्टी या फेस्टिवल में उसे कैरी कर सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।