गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में अधिकतर फैमिली वाले अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान करते हैं। अगर आप भी किसी खास ट्रिप का प्लान कर रही हैं और घूमने के लिए मनाली डेस्टिनेशन सिलेक्ट कर रही हैं, तो आपको वहां पहनने के लिए आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप खूबसूरत लग सकती हैं।
मनाली डेस्टिनेशन के लिए आउटफिट
मनाली घूमने जाने का प्लान है और आप ऑउटफिट को लेकर काफी परेशान हैं, तो आप इस खूबसूरत प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस को ट्राई कर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। इस तरह की मैक्सी ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज शामिल कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
स्वीट शर्ट के साथ ब्लैक पेंट
मनाली में अगर आप रहने के लिए खूबसूरत कॉटेज देख रही हैं या कोई ऐसी जगह रुकने का प्लान बना रही हैं, जहां से व्यू बहुत शानदार आता है, तो ऐसे में आप इस तरह के आउटफिट सेलेक्ट कर सकती हैं। आप ब्लैक कलर की पेंट के साथ फुल स्लीव स्वीट शर्ट ट्राई कर अपने लुक को एलिगेंट टच दे सकती हैं। यही नहीं आप चाहें तो इस आउटफिट के साथ हूप इयररिंग और हैंड बैग भी शामिल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Summer Vacation Outfits: वेकेशन के लिए अपने बैग में पैक करें ये कपड़े, दिखेंगी खूबसूरत
ब्लू वी नेक स्लीव लेस गाउन
अगर आपको फोटोशूट का बेहद शौक हैं और आप मनाली में खूबसूरत आउटफिट पहनकर फोटो शूट करने का सोच रही हैं, तो आपके लिए यह ब्लू वी नेक स्लीव लेस गाउन भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इस आउटफिट के साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज शामिल कर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको कम कीमत में ऑनलाइन मिल सकती हैं।
इस ड्रेस को भी करें ट्राई
अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और गर्मी के मौसम में कूल लुक क्रिएट करने के लिए आप इस तरह के ऑउटफिट को भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप स्टाइलिश दिखने के साथ साथ कम्फर्टेबल भी महसूस कर पाएंगी। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। आप ब्लैक कलर की इनर के साथ ब्लैक पेंट और ऊपर से श्रग या व्हाइट शर्ट भी शामिल कर सकती हैं। यह आपको गॉर्जियस लुक देने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें:Gown Designs: संगीत फंक्शन में नजर आना चाहती हैं अट्रैक्टिव तो, स्टाइल करें ये डिजाइनर गाउन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: instagram/nikk1903
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों