Summer Vacation Outfits: वेकेशन के लिए अपने बैग में पैक करें ये कपड़े, दिखेंगी खूबसूरत

समर वेकेशन पर जाने का प्लान करने से पहले किन चीजों को पैक करना है आपको इसकी जानकारी होना जरूरी है। तभी आप अच्छे से अपनी छुट्टियों को एन्जॉय कर सकती हैं।

outfits to style summer vacation

वेकेशन पर जाना हम सभी को काफी पसंद होता है। किसी को बीच पर घूमना पसंद होता है तो कोई पहाड़ों पर जाने का प्लान करता है। ऐसे में कई सारे लोग पहले ही शॉपिंग करना पसंद कर देते हैं। हर कोई वेकेशन की जगह के हिसाब से कपड़े खरीदता है, ताकि वहां पर वो कंफर्टेबल फील करे। साथ ही उसकी फोटो भी अच्छी आए। अगर आप भी समर वेकेशन पर कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस बार पैकिंग करते समय इन कपड़ों को अपने बैग में रखना मत भूलना। चलिए बताते हैं किस तरह की ड्रेस को आप अपने बैग में रख सकती हैं।

कट वर्क को ऑड सेट (Co ords Sets)

Cut work co ord set

अगर आप बीच वेकेशन का प्लान कर रही हैं और रात की पार्टी के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप कट वर्क वाले को ऑड सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे नए ट्रेंडी कलर और डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। इस तरह के सेट आप डेनिम फैब्रिक में भी खरीद सकती हैं या कॉटन कपड़े में भी आपको यह मिल जाएंगे। मार्केट से खरीदने पर 500 रुपये में आपको प्रिंट भी अच्छे मिलेंगे। इसे आउटफिट को आप अपने बैग में पैक कर सकती हैं।

स्लिट पैंट शर्ट ड्रेस

Slit Pant shirt Dress

अगर यूनिक लुक के लिए किसी आउटफिट को सर्च कर रही हैं तो माधुरी दीक्षित के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने स्लिट कट पैंट के साथ प्रिंट शर्ट को वियर किया है। इसके साथ उन्होंने लेदर बेल्ट को वियर किया है। इस आउटफिट को लिमरिक एबिर एन नानकी (Limerick by Abirr n' Nanki)ने डिजाइन किया है। आप इस तरह के आउटफिट को मार्केट से जाकर 250 से 500 रुपये में सिंपल पैटर्न और डिजाइन में खरीद सकती हैं। आपको कलर के भी अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लुक्स को खराब कर सकती हैं ये ड्रेसेस

ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ड्रेस

Off shoulder printed dress

अगर आपको वेकेशन पर अच्छी तस्वीरें चाहिए तो इसके लिए आप ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली ड्रेस आपको अच्छे प्रिंट और कलर में मिल जाएगी। आप चाहें तो ऑफ शोल्डर की जगह कट स्लीव्स, फुल स्लीव्स में भी इसे खरीद सकती हैं। मार्केट से आपको इस तरह की ड्रेस 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इस तरह के आउटफिट को इस बार वेकेशन पर जानें से पहले अपने बैग में जरूर रखें, ताकि आपका लुक भी अच्छा लगे साथ ही आप अलग भी नजर आए।

इसे भी पढ़ें: पार्टी में शॉर्ट स्कर्ट पहनने का है मन तो यहां से लें स्टाइलिंग आईडियाज

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP