How To Make a Water Tank Cool:गर्मी में तेज धूप के कारण तापिश बढ़ जाती है कि टंकी का पानी उबलने लग जाता है। अब ऐसे में अगर यह पानी शरीर के किस अंग पर पड़ जाए, तो ऐसा लगता है जैसे खौलते हुए पानी पलट दिया हो। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं ताकि पानी गर्म न हो। लेकिन हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद यह समस्या बनी रहती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप टंकी के ऊपर मिट्टी को लगाकर पानी को ठंडा रख सकती हैं। जी हां, मिट्टी लगाकर। चलिए जानते हैं मिट्टी वाले देसी जुगाड़ से टंकी के पानी को कैसे ठंडा रखा जा सकता है।
टंकी की परत पर मिट्टी की परत लगाने से क्या होता है?
अगर आप गर्मी में टंकी के पानी को उबलने से बचाना चाहती हैं, तो मिट्टी की मदद ले सकते हैं। बता दें कि मिट्टी या गोबर में नेचुरल इन्सुलेशन की क्षमता होती है। जब टंकी की बाहरी सतह पर इसे लगाया जाता है, तो यह सीधे सूर्य की गर्मी को अवशोषित करने की बजाय रिफ्लेक्ट कर देती है। इससे टंकी का तापमान कम रहता है और अंदर का पानी ठंडा बना रहता है।
मिट्टी में पानी को सोखने और धीरे-धीरे छोड़ने की क्षमता होती है। जब मिट्टी गीली होती है और हवा के संपर्क में आती है, तो उसमें से नमी वाष्पित होती है, जिससे ठंडक पैदा होती है। यह वही प्रक्रिया है जो मिट्टी के घड़े (मटके) में पानी ठंडा रखने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें-पानी की टंकी का रंग आखिर ज्यादातर क्यों होता है काला या सफेद? जानें सामान्य या कोई खास है कारण
टंकी की लाइफ बढ़ती है
गर्मियों में सीधी धूप पड़ने से प्लास्टिक अधिक गर्म हो जाती है, जिससे उसमें दरार या उसकी मजबूती धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। ऐसे में मिट्टी का लेप इसकी सुरक्षा की तरह काम करता है, जो टंकी को जल्दी गर्म होने से बचाता है और उसकी लाइफ बढ़ाता है।
टंकी पर कैसे लगाएं मिट्टी का लेप
- पानी की टंकी पर मिट्टी का लेप लगाने के लिए सबसे पहले उसकी बाहरी लेयर को अच्छे से साफ करें, जिससे आसानी से मिट्टी चिपक सके।
- इसके बाद सूखी मिट्टी लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- बेहतर ठंडक के लिए मिट्टी में गोबर भी मिला सकते हैं। गोबर की इन्सुलेशन क्षमता मिट्टी से भी बेहतर होती है।
- इसके बाद ब्रश की मदद से मिट्टी के पेस्ट को टंकी की ऊपरी और किनारे पर फैलाएं।
- परत को इतना मोटा रखे ताकि वह सूरज की गर्मी को रोक सके।
- जब मिट्टी सूख जाए, तो दिन में 1-2 बार हल्का पानी छिड़कें।
- इससे इवेपरेटिव कूलिंग होगी, जिससे टंकी का तापमान कम रहेगा।
- टंकी को और ठंडा रखने के लिए उसके ऊपर बोरा या घास-फूस रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-पानी की टंकी में डालें ये तीन चीजें, गर्मी की तेज धूप में नहीं करना पड़ेगा बार-बार साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik,Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों