जब एक लड़की की शादी होती है तो उसका रिश्ता सिर्फ पति से ही नहीं बंधता, बल्कि उसे कई रिश्ते सौगात में मिलते हैं। वह किसी की बहू बनती है तो किसी की भाभी, चाची। यह सभी रिश्ते यकीनन आपके जीवन को कई रंग प्रदान करता है। वैसे तो इन दिनों एकल परिवारो ंका चलन काफी बढ़ा है, लेकिन फिर भी ज्वाइंट फैमिली का अस्तित्व अभी बाकी है। ज्वाइंट फैमिली में रहना वास्तव में एक बेहद अच्छा एक्सपीरियंस होता है, लेकिन कई रिश्तों के धागों को संभालते हुए कई बार लड़की का वही रिश्ता कहीं पीछे छूटने लगता है, जिसकी वजह से उसे वह सभी रिश्ते मिले।
जी हां, ज्वाइंट फैमिली में रहते हुए लड़की को कई जिम्मेदारियों को निभाना होता है। ऐसे में लड़की को ना तो अपने पार्टनर के लिए वक्त मिलता है और ना ही मौका। चाहकर भी वह शायद ही कभी अपने घर में अकेले हों। बढ़ती जिम्मेदारियों के बीच उनके बीच का रोमांस कहां गायब हो जाता है, इसका उन्हें पता भी नहीं चलता और वह दोनों ही अपने रोजमर्रा के कामों में उलझ जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि ज्वाइंट फैमिली में रहते हुए भी अपने रिश्ते में रोमांस कायम रखें तो आप इन आसान टिप्स को अपना सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया और पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के 'जय विलास पैलेस' के बारे में जानें
खुद को दें समय
अगर आप सच में चाहती हैं कि आपके रिश्ते में प्यार जिंदा रहे तो अपने पार्टनर को समय देने से पहले आपको खुद को समय देना सीखना होगा। दरअसल, ज्वांइट फैमिली में लड़की से हर व्यक्ति कुछ उम्मीदें रखता है और उन उम्मीदों पर खरा उतरने के चक्कर में लड़की सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी काफी थक जाती है। सुबह की शुरूआत से उसका काम शुरू होता है, जो दिन खत्म होने पर ही खत्म होता है। ऐसे में मन में एक चिड़चिड़ापन आ जाता है और ऐसे में पार्टनर के रोमांटिक होने पर भी आप उसे महसूस ही नहीं कर पातीं। इसलिए सभी कामों के बीच खुद को थोड़ा समय दें। खुद को पैम्पर करें और खुद से प्यार करना सीखें। इसके बाद ही आप अपने रिश्ते को भी हैप्पी बना पाएंगी।इन टिप्स को अपनाने के बाद सास करेगी आपको मां की तरह प्यार
वेकेशन है जरूरी
ज्वाइंट फैमिली में जब वेकेशन की बात होती है तो पूरा परिवार साथ जाता है। लेकिन कोशिश करें कि सिर्फ आप दोनों भी हॉलिडे पर जाएं। अगर कई दिनों के लिए जाना संभव ना हो तो भी आप एक दिन के लिए अकेले कहीं बाहर जाने का प्लॉन बनाएं। इससे आप दोनों को सभी से दूर कुछ वक्त साथ बिताने का मौका मिलेगा और इससे आपका रिश्ता भी फिर से रिचार्ज हो जाएगा।
थोड़ा झूठ
कहते हैं कि प्यार और जंग में सबकुछ जायज है। तो अगर अभी आपको फैमिली मेंबर्स के बीच रहकर एक-दूसरे के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा है तो आप थोड़ा झूठ बोलकर अपने रोमांस को बनाए रखें। जैसे आप अपनी फैमिली से बहाना बनाकर आप कहीं बाहर निकल जाएं और कुछ वक्त सबसे दूर एक साथ बिताएं।21 साल के राजा के साथ ये है जयपुर की पूरी रॉयल फैमिली, जीती है इतनी आलीशान जिंदगी
इसे भी पढ़ें:घर के लिए बेहद जरूरी हैं Grandparents, उनसे ही बच्चे को मिलते हैं यह गुण
ना करें यह गलती
ज्वाइंट फैमिली में अक्सर कपल्स को रात में ही अकेले साथ बिताने का मौका मिलता है। लेकिन देखने में आता है कि अमूमन कपल इस टाइम को ऐसे ही बर्बाद कर देते हैं। कई बार महिलाएं पारिवारिक परेशानियों की बातें करने लग जाती हैं तो वहीं पुरूष अपने फोन, टीवी या लैपटॉप पर वक्त बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके बीच का रोमांस दम तोड़ देता है। इसलिए इस वक्त को यूं ही बर्बाद ना करें। साथ बैठकर कुछ प्यार भरी बातें करें या फिर कुछ रोमांटिक एक्टिविटी करें। जैसे- कमरे में रोमांटिक गाने लगाएं और हाथों में हाथ डालकर डांस करें या फिर साथ बैठकर कोई रोमांटिक मूवी देखें। इस तरह की एक्टिविटी करने से ना सिर्फ आपकी दिनभर की थकान दूर होगी, बल्कि पूरा दिन एक-दूसरे को समय ना देने का मलाल भी दूर हो जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों