जब एक लड़की शादी करती हैं तो वह सिर्फ किसी की पत्नी ही नहीं बनती, बल्कि उसे अन्य भी कई रिश्ते सौगात में मिलते हैं। वह किसी की भाभी बनती है तो किसी की देवरानी। लेकिन इन सभी रिश्तों में एक रिश्ता होता है, जो बेहद खास होता है और वह है सास-बहू का रिश्ता। अगर इनके आपसी रिश्ते अच्छे हो तो घर में हमेशा ही प्यार भरा माहौल बना रहता है। वहीं दूसरी ओर, इनके बीच जरा सी भी खटपट पूरे घर में तनाव का माहौल पैदा कर देती है। इतना ही नहीं, इस स्थिति में लड़का भी काफी दुविधा में पड़ जाता है।
इसे भी पढ़ें-3 महीने में हो जाएगी बहू तैयार जानिए कैसे
वैसे एक लड़की के लिए उसका उसकी सास से रिश्ता काफी अहम् होता है क्योंकि कई बार वह कुछ बातें शायद अपने पति को ना बता पाए, लेकिन वह सास से शेयर कर सकती हैं। चूंकि दोनों ही महिला हैं और सास पहले उस स्थिति से गुजर चुकी होती है, इसलिए वह उसकी बात को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाती है। लेकिन अगर आपके रिश्ते अच्छे ना हो तो आप ना तो अपने मन की बात सास से शेयर पाएंगी। वहीं दूसरी ओर इस तनाव का असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं आप अपनी सास के साथ एक प्यारभरा और मजबूत रिश्ता कैसे कायम कर सकती हैं-
मैनर्स का रखें ख्याल
आप जब भी अपनी सास से बात करें तो मैनर्स का ख्याल जरूर रखें। कई बार देखा जाता है कि जब सास-बहू के बीच आपसी मन-मुटाव होता है तो लड़की अपनी मर्यादा भूलकर सास के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करने लगती है। इससे उनके बीच दरार आ जाती है। इसलिए चाहे स्थिति कोई भी हो, कभी भी अपनी मर्यादा ना लांघें।
अगर आपको लगता है कि आप जो कह रही हैं, वह सही है तो पहले अपनी सास का गुस्सा शांत होने दें और फिर उन्हें प्यार से समझाएं कि आप क्या कहना चाहती थीं। जब आप ऐसा करती हैं तो इससे उन्हें खुद-ब-खुद अपनी गलती समझ आ जाती है और इससे आपके रिश्ते में भी कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता।
जब करें बात
जब सास-बहू अच्छी दोस्त बन जाती हैं तो कई बार लड़की अपने पति के बारे में कुछ ऐसी बातें भी बोलती है, जो उसे अपने पति की कम पसंद होती है। उस समय भले ही सास आपसे कुछ ना कहे, लेकिन इससे आप दोनों के रिश्तों में दूरी आ सकती है। आपको यह समझना चाहिए कि आखिरकार वह आपके पति की मां है और हर मां की तरह अपने बच्चे के लिए प्रोटेक्टिव है। इसलिए अगर आप अपने पति की गलत बातें उन्हें बताएंगी तो वह आपको ही गलत समझेंगी।
करें तारीफ
तारीफ हर किसी को पसंद आती है, फिर चाहे वह कोई बच्चा हो या बूढ़ा। ऐसे में आप भी अपनी सास की अच्छी बातों के लिए उनकी तारीफ कर सकती हैं, जैसे- अगर वह अच्छा खाना कुक करती हैं या फिर घर को अच्छी तरह आर्गेनाइज करती हैं तो इसके लिए उनकी प्रशंसा जरूर करें। इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा और वह आपको पसंद करने लगेंगी। हालांकि तारीफ करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह बनावटी ना हो और आप जो भी अच्छी चीज उनके बारे में फील करती हैं, वही उनसे शेयर करें। वैसे आप उन्हें कॉम्प्लीमेंट करने के लिए कभी-कभी उपहार भी दे सकती हैं।
लें सलाह
आप चाहे अपने जीवन में कोई छोटा फैसला लें या बड़ा, एक बार अपनी सास से सलाह अवश्य लें। इससे उन्हें लगेगा कि आप उन्हें वैल्यू देती हैं। वहीं आपको भी अपनी उलझन को दूर करने का एक आसान रास्ता मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें-प्रियंका की सास ने दिया उन्हें बेहद कीमती और खूबसूरत तोहफा, कीमत और खूबी जानकर चौंक जाएंगी आप
करें मदद
अगर आप वर्किंग हैं और घर के कामों में बहुत अधिक सहयोग नहीं कर पातीं, तब भी आपको जब मौका मिले, अपनी सास की मदद जरूर करें। इससे मन ही मन उन्हें काफी अच्छा लगेगा। अगर आप उनकी मदद नहीं कर सकतीं तो कम से कम घर के काम में हाथ बंटाने के लिए किसी को रखें। इससे उनका काम काफी आसान हो जाएगा। साथ ही सास को यह भी अहसास होगा कि आप उनकी कितनी केयर करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों