दीपिका सिंह ने बताए जॉइंट फैमिली में रहने के फायदे, बढ़ते बच्चों के लिए भी ज़रूरी है

दीपिका ने बताया कि वो अपने बेटे सोहम के लिए भी ऐसी ही जॉइंट फैमिली चाहती थीं जो कि किसी भी बढ़ते बच्चे के लिए अच्छा होता है। आइए दीपिका से जानते हैं जॉइंट फैमिली के अन्य फायदों के बारे में-

deepika singh with family ()

शादी के बाद जॉइंट फैमिली में रहें या न्यूक्लियर फैमिली में, यह एक बड़ा सवाल है और इस बारे में बहुत बहस हुई भी हुई है। सबके अपने फायदे और नुकसान हैं... और इस बारे में हमारी हाल ही में बात हुई शो ‘दिया और बाती हम’ की एक्ट्रेस दीपिका सिंह से जिन्होंने साल 2014 में ही डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी और अब वो एक बेटे की मां भी हैं।

दीपिका ने हमे बताया कि उन्हें हमेशा से जॉइंट फैमिली में रहना था और वो बहुत खुश थीं कि शादी के बाद उन्हें एक जॉइंट फैमिली ही मिली। दीपिका ने बताया कि वो अपने बेटे सोहम के लिए भी ऐसी ही जॉइंट फैमिली चाहती थीं जो कि किसी भी बढ़ते बच्चे के लिए अच्छा होता है। आइए दीपिका से जानते हैं जॉइंट फैमिली के अन्य फायदों के बारे में-

deepika singh with family ()

फैमिली क्या है ये बच्चों को जानना भी ज़रूरी है

दीपिका ने बताया कि लड़कियां इसलिए फैमिली से अलग रहना चाहती हैं क्योंकि वो चाहती हैं अपनी मर्जी से उठना-बैठना, खाना पीना। छुट्टी वाले दिन आराम करना,.... ये सब ठीक है मगर, मुझे सही नहीं लगता। बच्चे का ग्रोथ भी सोचती हूं कि उसे सबका प्यार मिले, फैमिली क्या है, उसे पता चले... कम से कम वो भूखा न रहे। मैं काम पर चली जाती हूं तो मैं जानती हूं कि वो भूखा तो नहीं होगा। अगर आप सोचेंगे कि केयर टेकर रख लें तो वो भी कभी न कभी छुट्टी मांगती है और बच्चे को वैसा प्यार नहीं दे सकती। वहीं मेरी सास बेटे सोहम का पूरा ध्यान रखती हैं और वो भी पूरे मन से।

deepika singh with family ()

ऐसे रखती हैं पूरी फैमिली बेटे सोहम का ध्यान

दीपिका ने आगे कहा मैं अपनी मीटिंग्स के लिए निकल जाती हूं सुबह ही और 8 या 9 बजे घर आती हूं, क्योंकि मेरा घर थोड़ा दूर है। पूरा दिन बेबी मां के पास रहता है। मेरे ब्रदर-इन-लॉ को भी बेटी है जो सोहम से 20 दिन ही छोटी है। तो, दोनों की खूब पटती है। अब दोनों टीवी पर मुझे देखते हैं तो पहचानते हैं। दो साल के होने वाले हैं दोनों। जॉइंट फैमिली में रहती हूं, हमेशा से ऐसा ही घर चाहती थी। मैंने कई Maids रखीं और बहुत ही गन्दा एक्सपीरियंस था।

इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट-2’की कोमोलिका की नई तस्वीरें हुईं वायरल, आप भी हो जाएंगी लुक्स की दीवानी

deepika singh with family ()

जॉइंट फैमिली में सबका अपना अपना इनपुट होता है

मेरी सास को भी सोहम को संभालना, उसके साथ खेलना पसंद है और मुझे उनको देखकर लगता है कि वो और यंग हो गई है। दादी से मम्मी बन गई है... जॉइंट फैमिली सही होती है, थोड़े बहुत एडजस्टमेंट करने होते हैं। जैसे मेरे ब्रदर इन लॉ हमारे साथ रहते हैं, उन्होंने अपने सपने छोड़े हैं... बस हमारे साथ रहने के लिए। हर इंसान अपना अपना इनपुट देता है, बहुत आसान है अकेले रहना, हम सोचते हैं, नौकर रख लेंगे वगैरह-वगैरह मगर, फैमिली का टच बहुत ज़रूरी है। घर आए तो मां के हाथ का खाना मिले, तो यह सब बहुत स्पेशल होता है, बच्चों को भी अच्छी ग्रोथ मिलती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP