घर में निकल रहें है कनखजूरे तो रात में सोने से पहले अपनाएं ये 5 रामबाण उपाय

घर में है कनखजूरे का आतंक, तो निजात पाने के लिए करें ये आसान उपाय। 

centipede repellent tips

किचन के सिंक, बाथरूम की नालियां, गार्डन और सीलन भरी दीवारें, यह सभी स्थान घर में कीड़े-मकौड़ों को प्रवेश करने का अवसर देते हैं। खासतौर पर कनखजूरे इन्हीं सारे स्थानों से प्रवेश करके घर के अंदर पहुंचते हैं।

जाहिर है, कनखजूरे का घर में प्रवेश करना वास्तु के हिसाब से अच्‍छा नहीं माना गया और यह एक जहरीला कीड़ा है, जिसके काटने पर व्यक्ति को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। इसलिए भी कनखजूरे का घर में होना ठीक नहीं है। ऐसे में इन्‍हें घर से भगाने और घर में घुसने से रोकने के कुछ बहुत ही आसान उपाय हम आपको आज इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

how to keep centipedes out of your home

स्टिकी ट्रैप्स

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच कॉर्नस्टार्च
  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • 1 कप पानी
  • 1 स्टील की प्लेट

विधि

  • सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें कॉर्नस्टार्च डाल कर गाढ़ा घोल तैयार करें।
  • फिर इस मिश्रण में चीनी डालें।
  • इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक घोल पक कर आधा न हो जाए और उसमें तार न बनने लग जाएं।
  • फिर इस मिश्रण को स्टील की प्लेट में डालें और नाली के पास या जहां सीलन हो वहां पर इस प्लेट को रख दें।
  • ऐसा करने से रात भर में कनखजूरा इस प्लेट में चिपक जाएगा।

पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच पिपरमिंट ऑयल
  • 1 कप पानी
  • 1 स्‍प्रे बॉटल

विधि

  • एक स्‍प्रे बॉटल में पिपरमिंट ऑयल (पिपरमिंट ऑयल का इस्‍तेमाल) और पानी डालें और अच्छी तरह से शेक करें।
  • रात में सोने से पहले इस मिश्रण को नाली या उन सारे संभावित स्थानों पर स्प्रे करें, जहां से कनखजूरे की घर में प्रवेश करने की आशंका हो।
  • आपको बता दें यदि आप ऐसा नियमित रात में सोने से पूर्व करेंगी, तो घर में कनखजूरा घुसेगा ही नहीं क्‍योंकि पिपरमिंट ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसकी महक से कनखजूरे दूर भागते हैं।
  • अगर आपके पास पिपरमिंट ऑयल नहीं है तो पुदीने की सूखी पत्तियों का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं।
Centipedes Ko Bhagane Ke Upay

अल्‍कोहल का करें इस्तेमाल

सामग्री

  • 1 कप रम या ब्रांडी
  • 1 बड़ा चम्‍मच रिफाइंड ऑयल
  • 1/2 कप पानी
  • 1 स्‍प्रे बॉटल

विधि

  • स्‍प्रे बॉटल में रम या ब्रांडी डालें। फिर इसमें रिफाइंड ऑयल (रिफाइंड ऑयल के बारे में जानें) और पानी डालें।
  • इस मिश्रण को अच्‍छे से मिक्‍स करें और रात में सोने से पहले इसे आप घर के मुख्य द्वार, बाथरूम और किचन की सिंक में छिड़क दें।
  • ऐसे करने से भी कनखजूरे घर में नहीं आएंगे और यदि घर में कनखजूरा है, तो वह उसकी महक से मर जाएगा।

चूना

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच चूना
  • 1 कप पानी

विधि

  • चूना और पानी मिक्स करके घोल तैयार कर लें।
  • रात में सोने से पूर्व इस मिश्रण का छिड़काव घर की सभी नालियों और गार्डन में करें।
  • ध्‍यान रखें कि चूने के घोल को आप पेड़ पौधों में न डालें। ऐसा करने से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।
  • इस घरेलू उपाय से भी कनखजूरे घर में नहीं आएंगे या फिर मर जाएंगे।

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP