बरसात का मौसम आ चुका है। यह मौसम जहां अपने साथ तरावट लाता है, वहीं दूसरी तरफ इस मौसम के साथ-साथ कई तरह के कीड़े-मकोड़े भी पैदा होने लगते हैं। इस मौसम में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान मच्छरों, चीटियों और दीमक को न पनपने देने पर होता है। मगर यही मौसम होता है, जब कनखजूरे भी घर में पाए जाते हैं।
दरअसल, कनखजूरा एक ऐसा कणकीट है, जिसे ठंडक चाहिए होती है। इसलिए जिस स्थान पर नमी होती है या पानी भरा होता है वहां कनखजूरा पनपने लगता है। आपको बता दें कि कनखजूरा एक जहरीला जीव है। इसके काटने पर गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इतना ही नहीं, कनखजूरा कई बार कान में भी घुस जाता है, इससे आपकी सुनने की शक्ति पर असर पड़ सकता है।
ऐसी नौबत ही न आए और घर में कनखजूरा न घुस सके इसके लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। बेस्ट बात है कि आपको इसके लिए अधिक पैसा खर्च करने की जरूर नहीं है। तो चलिए हम आपको कनखजूरे से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बरसात के मौसम में लगने वाले कीड़े-मकोड़े को दूर भागने के लिए आसान उपाय
कनखजूरा घर में प्रवेश न करे उसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि घर की फर्श को गीला न रखें। बल्कि उसे साफ और सूखा रखें। मगर ऐसा हर बार संभव नहीं हो सकता है, इसलिए अगर आपके घर में कनखजूरा घुस आए या आप कनखजूरे को घर में आने से रोकना चाहती हैं तो इन आसान उपायों को अपना कर आपको इस कार्य में सफलता मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: कनेर के फूल से इस तरह बनाएं कीड़ों को मारने वाला स्प्रे
कनखजूरे को सबसे ज्यादा दिक्कत नमक से होती है। जब कनखजूरा काट लेता है या फिर स्किन से चिपक जाता है तो नमक का ही इस्तेमाल किया जाता है। वहीं बेस्ट रिजल्ट्स के लिए आप नमक के साथ सिरके का प्रयोग भी करें। इन दोनों के मिश्रण से आप एक स्प्रे तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने की विधि इस प्रकार है-
सामग्री
विधि
कैसे करें इस्तेमाल-
आप इस मिश्रण का इस्तेमाल स्प्रे करके भी कर सकती हैं। साथ ही आप इस मिश्रण से नियमित रूप से घर की फर्श पर पोछा (आसान क्लीनिंग टिप्स) लगा सकती हैं। दोनों ही विधि से आप कनखजूरे से छुटकारा पा सकती हैं।
अगर आपके घर के गार्डन में बहुत अधिक कनखजूरे हो रहे हैं तो आप इसके लिए एक टीन के डिब्बे या कटोरी में रिफाइंड ऑयल भर कर रख सकती हैं। यही काम आप घर के अंदर मौजूद नालियों के पास भी कर सकती हैं। दरअसल, कनखजूरे को रिफाइंड ऑयल की महक आकर्षित करती है। घर में कनखजूरा कहीं भी छुप कर बैठा हो मगर रिफाइंड ऑयल की महक से वह आकर्षित हो कर उस बर्तन के पास जरूर जाएगा और फिर उसी में डूब भी जाएगा।
बाजार में आपको पायसीकरणीय कीटनाशक (emulsifiable insecticide) आसानी से मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल हर तरह के कीड़े-मकोड़ों को मारने और उनसे छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। महीने में एक बार आपको इस कीटनाशक का छिड़काव अपने गार्डन एरिया में जरूर करवाना चाहिए। आप इस कीटनाशक को पानी में मिला कर घर की फर्श पर पोछा भी लगा सकती हैं।
आप घर की नालियों, सिंक, बेसिन के छेद के किनारे-किनारे रात में नमक छिड़क दें। अधिकतर कनखजूरे रात के वक्त अंधेरे का इंतजार करते हैं और फिर नमी वाले स्थान में प्रवेश करते हैं। नमक का छिड़काव करने से कनखजूरे इनमें से किसी भी स्थान से आपके घर में प्रवेश नहीं करेंगे।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।