अगर आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीना चाहते हैं, तो इसके लिए अपनी कमाई को बचाना भी जरूरी है। कई बार लोग ज्यादा पैसा बनाने के चक्कर में अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगा देते हैं। ऐसे में अगर व्यक्ति को अगर एक बार प्रॉफिट हो जाता है, तो वह बार-बार अपनी कमाई को इसमें इन्वेस्ट करने लगते हैं। इसके चलते कई बार लोग कंगाल ही जाते हैं। इसके लिए अपनी कमाई का सही जगह पर इन्वेस्ट करना काफी जरूरी है, जिससे आने वाला भविष्य सिक्योर हो सकता है। आमतौर पर लोग अपने कमाई का कुछ हिस्सा निकाल कर उसे सेविंग के रूप में जमा कर देते हैं। लिहाजा छोटा-मोटा निवेश भविष्य में बड़ी मदद नहीं कर पाता है। Cashkaro की Co-Founder स्वाति भार्गव और TeamLease Digital की CEO नीति शर्मा से जानते हैं कि अपनी कमाई का किस प्रकार से बेहतर निवेश कर सकते हैं।
कैसे करें अपनी कमाई का बेहतर निवेश?
कमाई का बेहतर निवेश करने से पहले खर्च और इन्वेस्ट का रॉ फिगर आउट करना काफी जरूरी है। आपकी कमाई चाहे जितनी भी हो, फाइनेंशियल रूल के हिसाब से उन्हें डिवाइड करना जरूरी है। इफेक्टिव इन्वेस्ट को लेकर TeamLease Digital की CEO नीति शर्मा कहती है कि आज के युवा वर्कफोर्स में अलग-अलग फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्टमेंट करते हैं। लेकिन इन्वेस्टमेंट तब ही शुरू कर करना चाहिए जब आप तैयार हों और ये कंसिस्टेंट होना चाहिए ताकि आपको सही रिजल्ट्स मिल सकें। जल्दी इन्वेस्ट करना आपके वेल्थ एकम्यूलेशन के समय के साथ काफी बढ़ा सकता है। इन्वेस्टमेंट्स को तीन पार्ट में डिवाइड करें जैसे कम रिस्क वाले एफडी, डेब्ट फंड्स, गोल्ड, मध्यम रिस्क वाले बैलेंस्ड फंड्स।
अगर आप पहली बार इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो इक्विटी मार्केट्स में इन्वेस्टमेंट करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, जो कि अच्छा रिटर्न देती हैं लेकिन खतरा भी ज्यादा होता है। ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान न केवल बेहतर वेल्थ एक्यूम्यूलेशन की अनुमति देता है बल्कि अनिश्चितताएं और फ्यूचर खर्चों के खिलाफ भी एक बफर देता है। फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्टमेंट तब ही करना चाहिए जब इनकम ज्यादा हो। अगर आप प्रति माह 50,000 कमाते हैं, तो 15 प्रतिशत इन्वेस्ट करें।
इफेक्टिव इंवेस्टमेंट के लिए कौन से ऑप्शन बेस्ट
बेहतर और प्रभावी निवेश को लेकर Cashkaro की Co-Founder स्वाती भार्गव बताती है कि नियमित रूप से छोटे-छोटे निवेश करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) एक अच्छा तरीका है, वहीं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीसी) टैक्स में लाभ देने के साथ ही आगे चलकर फायदेमंद साबित होती है। फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) से एक निश्चित रिटर्न मिलता है। अलग-अलग जगह पर पैसे इंवेस्ट करना खतरे को कम करता है।
इसे भी पढ़ें- जानिए क्या है रिस्क टॉलरेंस, ताकि आप सही तरह से कर सकें इनवेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों