इस 1 चीज से खटमल की परेशानी होगी चुटकी में दूर

अगर आप भी बेड में छिपे खटमल से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं तो इस 1 चीज से इस्तेमाल से चंद मिनटों में परेशानी को दूर कर सकते हैं।

 

how to get rid of bed bugs from camphor

बेड बग यानी खटमल एक ऐसे कीड़े होते हैं जो आसानी से किसी भी बेड में छिप जाते हैं और दिखाई भी नहीं देते हैं। देखने में हल्के भूरे और लाल रंग के कीड़े जब बेड में लग जाते हैं तो व्यक्ति परेशान हो जाता है, क्योंकि ये ह्यूमन बॉडी को नुकसान भी पहुंचाने लगते हैं।

रात के समय बेड बग जब काटते हैं तो कई बार त्वचा में भी खुजली होने लगती है। कई बार इनके काटने से स्किन को भी नुकसान होता है। ऐसे में बेड या सोफा सेट में खटमल पनपे उससे पहले ही उन्हें खत्म करना बहुत ज़रूरी होता है।

इस लेख में हम आपको 1 ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे इस्तेमाल करके आप चंद मिनटों में बेड या सोफा सेट में छिपे खटमल की समस्या दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

how to get rid of bed bugs from bed

बेड या सोफा सेट खटमल को दूर करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उससे पहले आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने की ज़रूरत है। इसे लिए आप सबसे पहले गद्दे को बेड से हटाकर एक से दो दिन के लिए तेज धूप में रख दें। इसी तरह सोफा सेट से कवर को निकालकर कुछ समय के लिए धूप में रख दें। तेज धूप के चलते बेड या सोफा सेट से खटमल काफी हद तक भाग जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:बेडरूम को अधिक रिलैक्सिंग बनाने के लिए अपनाएं यह आसान तरीके

कपूर के इस्तेमाल से खटमल भगाए

how to get rid of bed bugs from bed in hindi

जी हां, जिस एक चीज के बारे में हम आपके जिक्र कर रहे हैं उसका नाम कुछ नहीं बल्कि कपूर है। इसके इस्तेमाल से कुछ ही देर बेड, सोफा सेट आदि जगहों से आप खटमल को चंद मिनटों में भगा सकते हैं। इसके लिए आप एक नहीं बल्कि दो टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। फॉलो करें ये टिप्स-

  • सबसे पहले 4-5 कपूर बारीक़-बारीक़ तोड़कर पाउडर बना लें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच नीम का ऑयल मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब मिश्रण में कॉटन बॉल्स को भिगोकर गद्दे के नीचे, सोफा सेट के नीचे आदि स्थानों पर रख दें।
  • इसकी तेज गंध के चलते खटमल कुछ ही देर में भाग जाएंगे।

खटमल भगाने का दूसरा तरीका

बेड, सोफा सेट आदि जगहों से खटमल भगाने के लिए आप कपूर को दूसरा तरीका भी फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको दालचीनी पाउडर की ज़रूरत पड़ेगी। दालचीनी की जगह आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 4-5 कपूर का पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर में दालचीनी पाउडर या बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में लेकर छोटे-छोटे पेपर में रखकर अच्छे से लपेट लीजिए।
  • अब मिश्रण को गद्दे या फिर सोफा सेट के नीचे रखकर छोड़ दें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम 2-3 बार फॉलो करें।
  • मिश्रण की तेज गंध के चलते कभी भी बेड में खटमल नहीं लगेंगे।

खटमल भगाने के अन्य टिप्स

bed bug spray

खटमल भगाने के लिए आप अन्य कई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। जैसे-

  • नीम या फिर पुदीना ऑयल के साथ पानी मिलाकर स्प्रे बना सकते हैं और सप्ताह में 2-3 बार छिड़काव कर सकते हैं।
  • खटमल लगने वाली जगहों पर नीम के पत्ते या फिर पुदीना के पत्ते को रख सकते हैं। इसकी गंध से भी खटमल नहीं लगते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP