क्या बिस्तर और गद्दों पर पनपते खटमल के कारण आपकी रातों की नींद उड़ गई है? खटमल काट-काटकर आपका खून चूस रहे हैं। बहुत उपाय अपनाने के बावजूद यह आपके बिस्तर को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको खून चूसने वाले इस कीट से छुटकारा पाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। जी हां खटमल छोटे कीट हैं जो बिस्तर और गद्दों में पनपते हैं। ऐसा बहुत दिनों तक बिस्तर को धूप नहीं रखने, सीलन और गन्दगी के कारण होता है। ये लाल-भूरे रंग के और चपटे होते हैं। ये कीट इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते हैं।
खटमल बिस्तर में छिपने के अलावा कुर्सियों, सोफों, तकियों और पर्दों के फोल्ड में भी छिपे हो सकते हैं। ये हर 5 से 10 दिन में खून पीने के लिए बाहर निकलते हैं और बिना कुछ खाए एक साल से ज्यादा समय तक जीवित रह सकते हैं। खटमल के काटने से कोई बीमारी नहीं होती है, बस छोटे निशान या खुजली हो सकती है। लेकिन यह बहुत ज्यादा गंदगी फैलाते हैं इसलिए हर कोई इससे बचने के उपायों की तलाश में रहता है। हालांकि कई महिलाओं का तो यह भी कहना है कि इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है। सिर्फ बिस्तर या सोफे को हटाकर ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि बिस्तर को समय-समय पर धूप रखने और गंदगी न करने के अलावा कुछ टिप्स को अपनाकर आसानी से इनसे छुटकारा पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर में बिन बुलाए आने वाले इन 8 तरह के मेहमानों को दफा कर देंगे ये घरेलू उपाय
खटमल से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खों जैसे- नीम, बेकिंग सोडा आदि का सहारा ले सकती हैं।
बेकिंग सोडा खटमल को मारने का सबसे अच्छा तरीका है। बेकिंग सोडा इसे सूखा कर मार देता है। खटमल छुपे होने की संभावना वाली जगह के आस-पास बेकिंग सोडा छिड़क दें। इसे एक हफ्ते तक ऐसे ही रहने दें। फिर इसे हटा दें और अच्छी तरह से सफाई कर दें। यह प्रक्रिया 3-4 हफ्ते तक दोहराएं। इससे खटमल की परेशानी से मुक्ति मिलती है।
खटमल वाली जगह पर मिट्टी का तेल यानी केरोसीन के तेल का छिड़काव करें। ऐसा करने से सारे खटमल फर्नीचर से बाहर आ जाएंगे और फिर आप उसे आसानी से मार सकती हैं।
नीम की पत्तियों में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कीड़ों को दूर रखने के लिए किया जाता है। नीम की पत्तियां खटमल के छुपने की जगह के आस-पास रखें। इसकी गंध से खटमल मर जाते हैं या आप चाहे तो नीम की पत्तियों को गद्दे के नीचे भी बिछाकर रख सकती हैं।
खटमल पुदीना की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं इसलिए खटमल से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए कुछ पुदीने की पत्तियां लें और अपने बिस्तर के पास रख दें। तीन चार दिन बाद साफ कर दें और नई पत्तियां डाल दें। इस तरह कुछ अंतराल से पत्तियों के प्रयोग से खटमल समाप्त हो सकते हैं। पुदीने के पत्ते खटमलों को दूर रखते हैं।
नीलगिरी के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर खटमल पर स्प्रे करना अच्छा रहता है। कुछ अंतराल से नियमित इसे करने से खटमल से छुटकारा मिल जाता है। पानी में पिपरमेंट का तेल मिलाकर स्प्रे करने से बहुत से कीड़े मकोड़े नष्ट हो सकते हैं। नियमित कुछ समय तक इस स्प्रे का इस्तेमाल करने से खटमल से छुटकारा मिल सकता है।
यह एंटीबायोटिक, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होता है। यह खटमल सहित बहुत से कीड़े-मकोड़ों को मारने में भी कारगर होता है। इसके यह गुण खटमल को फैलने से रोकते हैं। इसे गुनगुने पानी में मिलाकर पूरे घर में स्प्रे करें। खटमल के छुपने वाली जगह पर अच्छे से स्प्रे करें। इसे सप्ताह में दो बार कुछ समय तक नियमित रूप से करने पर खटमल से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: घर में चूहों ने मचा रखी हैं खलबली, तो इन नायाब नुस्खों से दूर भगाएं
लौंग का तेल दांतों के दर्द से मुक्ति दिलाने के साथ ही खटमल की परेशानी से भी मुक्ति दिलाता है। गुनगुने पानी में लौंग का तेल मिलाकर स्प्रे करने से खटमल से छुटकारा मिल सकता है।
अगर आप भी खटमल से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर अपनाएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।