दांतों में बार-बार होता है दर्द तो ये 10 आसान घरेलू नुस्खे आएंगे काम

दांत दर्द बहुत ही परेशान करने वाला हो सकता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीके अपना सकती हैं जो दांत दर्द में तुरंत आराम दे सकते हैं।
Shruti Dixit

दांत का दर्द सहना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दांत दर्द बढ़ने के साथ ही आंख में दर्द, कान में दर्द और सिर दर्द जैसी समस्याएं भी होती हैं। कई लोगों के लिए ये बहुत पीड़ादायक होता है। हालांकि, हर बार दांत दर्द में अगर आप सिर्फ और सिर्फ पेन किलर खाएंगी तो भी ये अच्छा नहीं होगा। पेन किलर्स हमारे शरीर के लिए अच्छी नहीं होती हैं। ऐसे में अगर आपकी समस्या बहुत बढ़ गई है तब तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी होगी, लेकिन कभी कभार हल्का-फुल्का दर्द होता है या फिर दांत में ठंडा-गर्म लगता है तो आप इन देसी तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

1 नमक के पानी से गरारा-

नमक के पानी से गरारा करना सिर्फ खराब गले के लिए ही असरदार नहीं होता बल्कि इससे दांतों के दर्द में भी असर पड़ता है। दरअसल, ये नेचुरल डिसइन्फेक्टेंट की तरह काम करता है। अगर दांतों में कुछ फंसा था और उसकी वजह से दांतों में दर्द हो रहा है या मसूढ़े में सूजन आ गई है तो 1 ग्लास गुनगुने पानी में 1/2 चम्मच नमक डालकर गरारा करें। 

10 प्रेशर का करें इस्तेमाल-

अगर एकदम से बहुत तेज़ दांत दर्द हो रहा है तो दांत में प्रेशर डालें। अंगूठे की मदद से ऐसा करें। प्रेशर डालने से एंडोर्फिन्स रिलीज होते हैं और दर्द में थोड़ी सी राहत मिलती है। 

अगर आपको बहुत ज्यादा तकलीफ है तो आपको डेंटिस्ट को विजिट करना चाहिए। जो भी इंग्रीडियंट्स इस्तेमाल किए गए हैं यहां उनमें से किसी से भी एलर्जी हो तो आप उस नुस्खे को न ट्राई करें। अगर तकलीफ दो-तीन दिन से ज्यादा हो रही हो तो आपको डेंटिस्ट से संपर्क करना चाहिए। अगर ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। 

2 हाइड्रोजेन पेरोक्साइड-

आपको शायद ये न पता हो, लेकिन नॉर्मल मेडिकल स्टोर पर मिलने वाला हाइड्रोजेन पेरोक्साइड सॉल्यूशन बेहतरीन माउथ वॉश का काम कर सकता है और अगर मुंह के अंदर कोई बैक्टीरिया पनप रहा है तो उसे हटा सकता है। अगर आपके दांतों में प्लाक जम गया है या मसूढ़ों से ब्लीडिंग हो रही है तो भी ये काम आएगा। बस ध्यान रहे कि इसे पानी के साथ डाइल्यूट करके इस्तेमाल करें और बिलकुल भी पीने की कोशिश न करें। 

3 बर्फ से सिकाई-

अगर आपने कोई भी डेंटल ट्रीटमेंट करवाया है तो आपको पता होगा कि डॉक्टर हमेशा दर्द और सूजन से राहत देने के लिए बर्फ से सिकाई करने के लिए कहते हैं। अपने दांतों के लिए हमेशा बर्फ से सिकाई का ऑप्शन रखें। कूलिंग पैड, आइस पैक या फिर टॉवल में आइस डालकर उससे सिकाई करें। 

4 पिपरमेंट आएगी काम-

अगर आपके मसूढ़े सेंसिटिव हो रहे हैं और काफी दर्द हो रहा है या फिर ठंडा-गर्म लग रहा है तो पिपरमेंट ऑयल या फिर पिपरमेंट टी-बैग्स काम आ सकते हैं। इसके लिए पिपरमेंट ऑयल की कुछ बूंदे पानी में मिलाकर उससे कुल्ला करें या फिर अगर टी-बैग का इस्तेमाल कर रही हैं तो टी-बैग को ठंडा होने दें और जब ये बहुत हल्का गर्म हो तब इसे उस मसूढ़े पर लगाएं और सिकाई करे। अगर आपको गर्म बिलकुल नहीं चाहिए तो यही तरीका आप ठंडे पानी के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

5 लहसुन-

आपको शायद ये जानकर अजीब लगे, लेकिन लहसुन भी दांद दर्द में राहत देने के लिए अच्छा साबित हो सकता है। लहसुन का पेस्ट बनाकर इसे दर्द होने वाले दांत या मसूढ़े में लगाएं। पर मैं आपको बता दूं कि ये बहुत ज्यादा खराब स्वाद वाला हो सकता है। आप कच्ची लहसुन की कली को चबा भी सकती हैं। 

6 माउथ वॉश और फ्लॉस-

अगर आपके दांत में इसलिए परेशानी हो रही है क्योंकि उनके बीच में कुछ फंस गया है तो उसे हटाने के लिए माउथ वॉश और फ्लॉस काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

7 लौंग करेगी काम-

लौंग का तेल और लौंग दोनों ही दांत दर्द में आराम देने के लिए इस्तेमाल की जाती है। लौंग के तेल की कुछ बूंदें रुई में डालकर दांत में लगाएं। इसके अलावा, आप दांत के बीच में लौंग भी दबा सकती हैं। जिस भी दांत में दर्द हो रहा है उसके नीचे लौंग रखें और दूसरे साइड के दांत से उसे दबाएं। लौंग का रस उस दांत में लगना चाहिए। अगर मसूढ़े में दर्द है तो लौंग का तेल ज्यादा फायदेमंद होगा। 

 

8 अमरूद की पत्तियां-

दांत दर्द में राहत देने के लिए अमरूद की पत्तियां भी काम आएंगी। दांत दर्द में अमरूद की पत्तियों की एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज काम आती हैं। आप अमरूद की पत्तियों को उबाल कर उसके पानी से माउथ वॉश भी कर सकती हैं। 

9 गेहूं के ज्वारे-

व्हीटग्रास को कई गुणों के लिए जाना जाता है। ये दवा का काम कर सकते हैं। अगर दांतों में दर्द है तो व्हीटग्रास जूस को माउथ वॉश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Health & Fitness Toothache Home Remedies Pain