वूलन बेडशीट में निकल आए हैं रोएं तो हटाने के लिए फॉलो करें ये अमेजिंग हैक्स

वूलन बेडशीट में रोएं निकल आए हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप उसे आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

 

how to remove lint from woolen bedsheet

सर्दी के मौसम में जिस तरह स्वेटर, जैकेट निकलता है ठीक उसी तरह कम्बल और वूलन बेडशीट भी निकलने लगता है। सर्दी में बेड गर्म रहे इसके लिए कई लोग वूलन बेडशीट का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार वूलन बेडशीट में रोएं निकल आते हैं जिसकी वजह से बेडशीट हार्ड हो जाती है। बेडशीट हार्ड होने की वजह से कई बार सोने का भी मन नहीं करता है।

ऐसे में वूलन बेडशीट में रोएं निकल रहे हैं तो फिर आपको अधिक घबराने की ज़रूरत नहीं है। जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो करके आप आसानी से वूलन बेडशीट में निकल रहे रोएं को हटा सकते सकते हैं। आइए जानते हैं।

साफ करने का तरीका बदलें

easy tips to remove lint from woolen bedsheet

वूलन बेडशीट में रोएं निकलने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है उसे गलत तरीके से साफ करना। जी हां, अगर कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो वूलन बेडशीट में निकल रहे रोएं की परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • वूलन बेडशीट को आप किसी अन्य कपड़े के साथ साथ साफ करने से बचें।
  • वूलन बेडशीट को साफ करने के लिए आप किसी हार्ड नहीं बल्कि नॉर्मल डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बेडशीट साफ करते समय आप डिटर्जेंट में एक चम्मच सिरके को भी मिक्स कर सकते हैं।
  • वूलन बेडशीट को साफ करने के बाद पानी को अच्छे से ज़रूर निचोड़े।

लिंट रिमूवर का करें इस्तेमाल

know how to remove lint from woolen bedsheet

वूलन बेडशीट से लिंट को आसानी से हटाने के लिए लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करना एक बेस्ट तरीका हो सकता है। अगर घर में लिंट रिमूवर नहीं है तो आप किसी भी जनरल स्टोर से इसे खरीद सकते हैं। लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले वूलन बेडशीट को किसी समतल जगह पर अच्छे से डाल दें।
  • अब लिंट रिमूवर को वूलन बेडशीट के ऊपर धीरे-धीरे रोल करें।
  • इस प्रक्रिया को तब तक फॉलो करें जब तक सभी लिंट निकल नहीं जाते हैं।
  • नोट: लिंट रिमूवर से आप किसी भी ऊनी कपड़े में निकल रहे रोएं को भी आसानी से हटा सकते हैं।

स्टिकी टेप का इस्तेमाल करें

tips to remove lint from woolen bedsheet at home

यह तो फिक्स होगा कि आपके घर में टेप ज़रूर होगा। अगर नहीं है तो आप स्टिकी टेप के इस्तेमाल से वूलन बेडशीट रोएं को आसानी से हटा सकते हैं। बाज़ार से आप चौड़ा स्टिकी टेप खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले स्टिकी टेप को लेकर रोएं वाले स्थान पर अच्छे से चिपका दें।
  • अब स्टिकी टेप को झटके से अपनी ओर खींचे।
  • इस प्रक्रिया को उन स्थानों पर करें जहां-जहां रोएं नज़र आ रहे हैं।
  • जब टेप का ग्लू खत्म हो जाए तो उसकी जगह नए टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन टिप्स को भी फॉलो करें

remove lint from woolen bedsheet in hindi

वूलन बेडशीट को रोएं को हटाने के लिए आप कुछ अन्य टिप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप प्यूमिक स्टोन के इस्तेमाल से भी रोएं को निकाल सकते हैं। इसके अलावा कंघी के इस्तेमाल से भी आप वूलन बेडशीट से रोएं को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको लिंट रिमूवर की तरह प्रेस करके अपनी ओर खींचना होगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@krostrade,getsetclean)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP