अब बारिश शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा मुश्किल होगी कपड़े धोकर सुखाने में। इस मौसम में कपड़े हवा में भी ढंग से नहीं सूख पाते हैं। हवा में नमी बढ़ने के कारण कपड़े गीले रहते हैं और फिर कुछ दिनों में उनमें एक अजीब-सी सीलन भरी बदबू आने लगती है। यह बदबू सामान्य डिटर्जेंट से धोने पर भी पूरी तरह से नहीं जाती और कई बार तो धुले हुए कपड़ों से भी यह बदबू आने लगती है।
महंगे परफ्यूम या फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल कुछ देर के लिए ही रहता है, लेकिन क्या होगा अगर मैं आपसे कहूं कि आप सिर्फ दो साधारण घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं? आप बोरोक्स पाउडर और विनेगर का इस्तेमाल करके बदबू को दूर कर सकती हैं।
बोरेक्स पाउडर एक नेचुरल मिनरल है जो लॉन्ड्री में एक बढ़िया एजेंट के रूप में काम करता है। यह न केवल कपड़ों से बदबू हटाने में मदद करता है बल्कि पानी को नरम करके डिटर्जेंट की इफेक्टिव बनाता है। इसका एल्कलाइन नेचर कपड़ों में मौजूद बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया और फंगस को बेअसर करता है।
इसे भी पढ़ें: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू का ऐसे कर सकती हैं इलाज, इन चीजों को मिलाएं और देखें कमाल
सफेद सिरके की तरह एप्पल साइडर विनेगर भी कपड़ों को धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे बढ़िया क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। इसकी एसिडिक प्रकृति बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारती है और कपड़ों के रेशों से दाग-धब्बे भी हटाने में मदद करती हैं। यह एक प्राकृतिक फैब्रिक सॉफ्टनर का भी काम करता है।
इसे भी पढ़ें: बरसात में कपड़े नमी से हो जाते हैं बदबूदार? ये 5 मानसून लॉन्ड्री हैक्स रखेंगे कपड़े फ्रेश
अब मानसून में भी आपके कपड़े हमेशा फ्रेश महकेंगे, बस इस ट्रिक्स को जरूर आजमाएं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।