How Do I Permanently Delete WhatsApp Call History: आज के समय में वॉट्सऐप एक बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। फोटो-वीडियो भेजने के साथ-साथ वॉट्सऐप पर पेमेंट तक का ऑप्शन आ चुका है। वॉट्सऐप पर आप वॉइस कॉल से लेकर वीडियो कॉल तक का आनंद ले सकते हैं। आजकल लोग वॉट्सऐप के कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं। ऐसे में इसकी कॉल हिस्ट्री खूब लंबी हो जाती है। कॉल हिस्ट्री के जरिए आप डायल्ड कॉल, रिसिव्ड कॉल और मिस्ड कॉल की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई आपकी वॉट्सऐप कॉल हिस्ट्री के बारे में जान सके, तो आप इसे एक ही बार में पूरी तरह भी डिलीट कर सकते हैं। वॉट्सऐप से एक बार में पूरी कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट होती है, इसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते। अगर आप भी वॉट्सऐप कॉल हिस्ट्री को चुटकियों में डिलीट करना चाहते हैं, तो आइए जानें, वॉट्सऐप से कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट होती है?
यह भी देखें-WhatsApp के इन फीचर्स से छोटे कारोबारियों को मिलेगा बड़ा फायदा, आप भी बढ़ा सकते हैं अपना बिजनेस
एंड्रॉयड फोन में वॉट्सऐप कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
- एंड्रॉयड फोन्स में आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ही वॉट्सऐप कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
- WhatsApp पर कॉल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करें।
- अब आपको यहां कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी। अब आपको कॉन्टैक्ट पर लॉन्ग प्रेस करके टॉप राइट कॉर्नर में डिलीट के ऑप्शन पर जाना होगा।
- ऐसा करते ही आपके कॉन्टैक्ट की कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।
आईफोन में वॉट्सऐप कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
- आईफोन में भी वॉट्सऐप कॉल हिस्ट्री डिलीट करना भी काफी आसान है।
- इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करें। इसके बाद कॉल टैब में जाएं।
- अब आपको ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में 3 डॉट पर क्लिक करें। अब आपको एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको जिस भी कॉन्टैक्ट की कॉल हिस्ट्री डिलीट करनी है, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपको डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस तरीके से आप आसानी से कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी वॉट्सऐप आईफोन में भी कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
स्टेटस में स्टिकर का ऑप्शन
वॉट्सऐप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स और फीचर लाता है। ऐसे में जल्दी ही वॉट्सऐप पर अब स्टेटस शेयर करना मजेदार होने वाला है। आप जल्दी ही स्टेटस में स्टिकर फोटो एड कर पाएंगे। हालांकि, अभी यह फीचर केवल कुछ ही बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों