Is your iPhone original or fake: आजकल मार्केट में आईफोन का काफी क्रेज है। हर कोई इस फोन का दीवाना है। हालांकि इसकी कीमत के कारण सभी के लिए इसे खरीद पाना आसान नहीं है। इसके बाद, भी लोग पैसे जोड़कर इसे खरीदते हैं, लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि जिस फोन को खरीदने के लिए आपने इतने पैसे लगाए हैं, वह नकली है। आपने बिल्कुल सही सुना। मार्केट में हर चीज की नकली कॉपी आ जाती है। ऐसे में आईफोन्स भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। आजकल नकली आईफोन्स का मार्केट भी धड़ल्ले से चल रहा है।
बहुत से लोग नकली आईफोन खरीदने की गलती कर चुके हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि हमें कैसे पता लगेगा कि दुकानदार ने हमें नकली आईफोन दिया है या असली? आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपना पैसा बर्बाद होने से बचा सकते हैं और असली और आईफोन में फर्क पहचान सकते हैं। आइए जानें, असली आईफोन की पहचान कैसे करें?
यह भी देखें- फोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम
नकली आईफोन्स क्यों मिल रहे हैं?
बाजार में आईफोन की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसकी डिमांड भी लगातार बढ़ता जा रही है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में इसकी नकली कॉपी भी बिकने लगी। अब नकली आईफोन का व्यापार तेजी से बढ़ने लगा है।
पैकेजिंग से लगाएं असली का पता
ऐपल अपनी शानदार पैकेजिंग के लिए मार्केट में मशहूर है। ऐसे में आईफोन खरीदते हुए बॉक्स की क्वालिटी से लेकर उसके अंदर मौजूद मोबाइल एक्सेसरीज तक सभी चीजों को अच्छे से चेक करें। इसके बाद ही खरीदें। बॉक्स के ऊपर के सभी प्रिंट अच्छे और क्लीयर होने चाहिए। अगर प्रिंट सही नहीं है, तो ये फेक आईफोन भी हो सकता है।
IMEI नंबर चेक करें
आईफोन खरीदते हुए उसका सीरियल नंबर और IMEI नंबर जरूर चेक कर लें। दरअसल, हर आईफोन का अपना एक अलग सीरियल नंबर और IMEI नंबर होता है। इससे किसी भी ओरिजनल डिवाइस की ऑथेंटिसिटी कंफर्म की जा सकती है।
बिल्ड क्वालिटी देखें
ऐपल के सभी प्रोडक्ट्स प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ ही आते हैं। असली आईफोन हमेशा सॉलिड लगेगा और उसके बटन काफी स्मूथ होंगे। ऐसे ही फोन का बैक लोगो भी एलाइन और स्मूथ होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो फोन नकली हो सकता है।
सॉफ्टवेयर से लगेगा पता
एक असली आईफोन की पहचान आप उसके सॉफ्टवेयर से भी कर सकते हैं। असली आईफोन iOS पर रन करता है। वहीं, एक नकली आईफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम गड़बड़ हो सकता है।
यह भी देखें- जानिए कब लॉन्च होगा iPhone 16, पहले से कितना होगा अलग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों