herzindagi
How to know which charger belongs to which phone

कैसे करें असली और नकली फोन चार्जर की पहचान? खरीदने से पहले जान लें ये टिप्स

How To Check Original Charger: अगर आप सस्ते के चक्कर में बजारों से खराब चार्जर उठा लेते हैं, तो ये आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-29, 18:40 IST

How To Check Original Charger: फोन के लिए चार्जर एक अहम पार्ट है। इसलिए चार्जर का सही होना बेहद जरुरी होता है। नकली चार्जर आपके फोन की बैटरी को खराब कर सकते हैं। कई बार लोग पैसे बचाने के चक्कर में बाजारों से कोई भी चार्जर उठा लेते हैं। इसमें डुप्लिकेट चार्जर पाने की चांसेस बढ़ जाती है। बता दें, आर्टिफिशियल चार्जर से न स्मार्टफोन को काफी नुकसान होता है। इसके कारण आपका फोन जल्दी खराब हो सकता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि असली चार्जर का ही इस्तेमाल करें। अगर आपको इसे पहचानने में परेशानी होती है, तो चिंता की कोई बात नहीं। यहां हम आपको बताएंगे रियल और फेक चार्जर को पहचानने का सही तरीका।

कैसे करे असली और नकली चार्जर की पहचान?(How To Check Real Or Fake Phone Charger)

How to spot fake mobile charger samsung

डिजाइन से पहचानें

असली चार्जर की और नकली चार्जर के डिजाइन में काफी अंतर होता है। अगर चार्जर असली हुई तो इसमें सभी कनेक्टर और पोर्ट एकदम फिट, सही और दुरुस्त होते हैं। वहीं, नकली चार्जर में आमूमन कनेक्टर और पोर्ट ढीले मिलेंगे।

ब्रांड नाम पर करें फोकस

चार्जर की पहचान करने के लिए जरुरी है कि आप उसपर लिखे ब्रांड के नाम को जरुर देखें। जानकारी के लिए बता दें, असली चार्जर पर ब्रांड का नाम सही से लिखा होता है। वहीं, नकली चार्जर पर इसके नाम गलत लिखे हो सकते हैं। उसकी स्पेलिंग में आपको छोटा सा अंतर जरुर दिखेगा। 

Samsung charger checker

सील का रखें ख्याल

हमेशा असली चार्जर पर एक सील लगी होती है। लेकिन नकली चार्जर पर किसी तरह की कोई सील नहीं होती है। यूं कहे कि इसकी सील टूटी हुई हो सकती है।

वजन में भी होता है अंतर

असली और नकली चार्जर की पहचान करने के लिए आप इसे भार को भी देख सकते हैं। दरअसल, नकली चार्जर की अपेक्षा असली चार्जर का वजन थोड़ा ज्यादा होता है।(फोटोग्राफी के बेस्ट एप)

बिजली की खपत

How to check original charger

असली चार्जर को पहचानने का एक तरीका बिजली की खपत भी है। दरअसल, रियल चार्जर कम बिजली  खपत करता है। लेकिन, नकली चार्जर में बिजली की खपत ज्यादा होती है।

इसे भी पढ़ेंः बिना इंटरनेट करना चाहती हैं Gmail का इस्तेमाल, बस फोन में करें ये सेटिंग

फोन की चार्जिंग स्पीड करें चेक

असली चार्जर फोन को जल्दी चार्ज करता है। वहीं, नकली चार्जर बहुत स्लो काम काम करता है। यह धीरे-धीरे फोन चार्ज करता है।

इसे भी पढ़ेंः मोबाइल के ट्रांसपेरेंट कवर पर लग गया है दाग तो इसे हटाने के लिए इन टिप्स की लें मदद 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।