बिना इंटरनेट करना चाहती हैं Gmail का इस्तेमाल, बस फोन में करें ये सेटिंग

अगर आप भी गूगल की ईमेल सर्विस (Gmail) का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कि हम बिना इंटरनेट के मेल का यूज कैसे कर सकते हैं।

How do I show offline in Gmail

Offline Gmail Hacks: गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल हम सभी अपने ऑफिशियल मेल, इंफार्मेशन, नोटिस आदि के लिए करते हैं। लेकिन बिना इंटरनेट के इसका यूज कर पाना मुश्किल है। कई बार हम ऐसी सिचुवेशन या जगह पर होते हैं जहां पर इंटरनेट की सही सुविधा नहीं मिल जाती है। ऐसे में कई बार जरूरी मेल रिसीव करने में दिकक्त का सामान करना पड़ता है। इंटरनेट प्रॉब्लम की वजह से कई बार इमरजेंसी मेल के न रिसीव होने पर हम बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। हम सभी ने अपनी लाइफ इस मूवमेंट को तो जरूर फेस किया होगा।

अब ऐसे में हम सभी फोन को लेकर इधर-उधर घूमने लगते हैं ताकि कहीं पर नेटवर्क मिल सकें। अगर आपको भी इस समस्या को फेस करना पड़ता है तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं , जो आपको इस परेशानी से छुटकारा दिला सकती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप जी-मेल का इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकते हैं। गूगल अपने यूजर को ऑफलाइन जी-मेल इस्तेमाल करने की परमिशन देता है।

ऑफलाइन Gmail का इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में करें ये काम (how to use gmail without internet)

how to use gmail without internet

  • ऑफलाइन जी-मेल इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर पर गूगल जीमेल को ओपन करें।
  • Gmail ओपन करने के बाद राइट टॉप कार्नर सेटिंग पर क्लिक करें।
  • अब आपको ऑल सेटिंग पर क्लिक करना होगा।

इसे भी पढ़ें- National Tourism Day 2024: आखिर 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्यटन दिवस? जानें क्या है इस दिन से जुड़ा इतिहास

  • आगे आपको ऑफलाइन टैप का ऑप्शन नजर आएगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  • अनेबल ऑफलाइन मेल ब़क्स चेक करना पड़ेगा।
  • मेल ऑफलाइन प्रोसेस के लिए आपको टाइम सिलेक्ट करना होगा।
  • सिक्योरिटी ऑप्शन के लिए आप ऑफलाइन डेटा कंप्यूटर पर सेव या रिमूव का ऑप्शन चुनना होगा। अब आगे आपको सेव चेंज पर क्लिक करना होगा।

कैसे करें ऑफलाइन Gmail का इस्तेमाल

how to use gmail without internet any where

  • ऑफलाइन जी-मेल को एक्ससे करने के लिए आपको क्रोम पर mail.google.com पर जाना होगा। यहां पर आपको कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। (फोटोग्राफी के बेस्ट एप)
  • अब आप यहां पर मेल को इंबॉक्स चेक करने, पुराने मेल को रीड करने का ऑप्शन आएगा।
  • आपको बता दें कि आप ऑफलाइन मोज की मदद से मैसेज को केवल रीड कर सकते हैं। मेल सेंड नहीं कर सकते हैं। जब भी आप अपने मेल को सेंड करने के लिए मेल कंपोज करेंगे वह ड्राफ्ट में सेव हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Year Beginner 2024: नए साल पर इन देशों में घूमने का बनाएं प्लान, कम बजट में हो जाएगा काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP