फोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम

Hacks for Smartphone: फोन को सालों तक नया जैसे रखने में कुछ टिप्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें इन हैक्स के बारे में। 

 
tips to extend life of smartphone

Hacks for Smartphone: आज के समय में शायद ही आप अपने दिन की कल्पना मोबाइल (Mobile) के बिना कर पाएं। पढ़ाई-ऑफिस के काम से लेकर घर के काम तक, हर एक काम के लिए हमें फोन की जरूरत पड़ती है। हालांकि, बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि 1 साल के बाद फोन (Phone) में हैंग जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ समस्याओं को दूर करने के हैक्स बताएंगे।

हैंग होने से बचाने के लिए करें ये काम (What to do If Your Phone Hangs)

What to do If Your Phone Hangs

  • फोन शुरुआत में बहुत स्मूथ चलता है, लेकिन एक समय के बाद हैंग होने लग जाता है। ऐसा सिर्फ किसी विशेष फोन नहीं, बल्कि हर फोन में होता है। इसके लिए आपको केवल फोन में मौजूद एक्स्ट्रा ऐप्स, फोटोज, वीडियोज को डिलीट करना है।
  • आपको जरूरत है कि आप फोन के स्पेस को फुल ना करें। बहुत से लोगों का फोन इसी वजह से हैंग होता है। इसके अलावा कोशिश करें कि आप घंटों तक लगातार फोन का इस्तेमाल ना करें।

बैटरी लाइफ बढ़ाने के हैक्स (Mobile Battery Life)

अगर आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है तो इसके लिए आपको फोन को चार्जिंग पर लगाकर नहीं चलाना है। फोन को बार-बार चार्ज ना करें। जरूरत ना होने पर इंटरनेट, वाईफाई (वाईफाई की स्पीड बढ़ाने के ट्रिक्स)और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन्स को बंद कर दें। इन ट्रिक्स की मदद से आपको फोन की बैटरी लंबी चलेगी और खराब नहीं होगी।

फोन पर कवर और टैंपर ग्लास लगाएं (Why Cover Important for Phone)

फोन की बॉडी को लंबे समय तक चलाने के लिए कवर जरूरी है। कवर लगाने से गंदगी फोन तक नहीं पहुंच पाती है। वहीं, स्क्रीन पर टैंपर ग्लास लगाने से फोन की स्क्रीन पर किसी तरह के स्क्रैच नहीं आते हैं। (घर पर बनाएं स्टाइलिश फोन कवर)

अपग्रेड करें फोन (How to Upgrade your Phone)

How to Upgrade your Phone

हमारे फोन में समय-समय पर नोटिफिकेशन आता है कि आपको फोन को अपग्रेड करने की जरूरत है। हालांकि, हम मैसेज को देख कर नजरअंदार कर देते हैं। अपग्रेडेड मोबाइल ज्यादा स्मूथ चलता है।

इसे भी पढ़ेंः Smartphone Features: जानें स्मार्टफोन के वो हिडन फीचर्स जो आपके काम को कर सकते हैं आसान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP