herzindagi
apps solve hanging issue

फोन को हैंग होने से बचाती हैं ये 4 ऐप्स

क्या आपका फोन भी बार-बार हैंग होता है? इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे कुछ ऐप्स की मदद से फोन को हैंग होने से कैसे बचा सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 12:24 IST

Why Your Phone Hangs: बहुत बार हमारा फोन जरूरत से ज्यादा हैंग होने लग जाता है। दरअसल फोन हैंग होने के पीछे कुछ कारण होते हैं। इन कारणों को खत्म करने के लिए आप कुछ ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आपका फोन सेफ रहेगा और पहले से स्मूथ भी चलेगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप खुद ही अपने फोन को हैंग होने से रोक सकते हैं। 

एंटीवायरस ऐप करें डाउनलोड 

download anti virus apps

बहुत बार हम फोन को खराब लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर लेते हैं। ऐसा करने से फोन में वायरस आ जाता है। वायरस फोन की स्पीड को स्लो बना देता है, जिससे फोन हैंग होता है। इस दिक्कत से बचने के लिए हमेशा अपने फोन में 1 एंटी वायरस ऐप रखें। इससे आपका फोन वायरस से दूर रहेगा और हैंग नहीं होगा। प्ले स्टोर पर एंटी वायरस लिखते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। (Instagram Scam से बचने के टिप्स)

इसे भी पढ़ेंः इन 5 वजहों से आपका फोन होता है हैंग

स्टोरेज ऐप्स करें डाउनलोड 

फोन की स्टोरेज भर जाने पर भी फोन की हैंग होने लग जाता है। जैसे-जैसे फोन पुराना होता है अधिकतर लोग इस समस्या का सामना करते हैं। फोन के स्पेस को बढ़ाने के लिए आप स्टोरेज ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप पीक्लाउड, बॉक्स और डिगो लाइट जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। 

लाइट ऐप्स करें डाउनलोड 

download lite apps

जैसे कि आप फेसबुक चलाने के लिए ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो फेसबुक की जगह फेसबुक लाइट ऐप डाउनलोड करें। इससे आपके फोन की स्टोरेज नहीं भरेगी, जिससे फोन का स्पेस भरेगा नहीं और मोबाइल समूथ चलेगा। 

रोम टूलबॉक्स डाउनलोड करें 

रोम टूलबॉक्स ऐप फोन का बैकअप बनाने और कैशे को मिटाने में मदद करती है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन के स्पेस को मैनेज कर सकते हैं। यह आप भी फोन हैंग होने की दिक्कत को रोक सकती है। (जानें कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल)

इसे भी पढ़ेंः फोन से कोई भी ऐप अनइंस्टॉल करने से पहले जरूर करें यह काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।