आपके फोन में ऐसे कई ऐप्स होंगे जिनका यूज आप हर रोज नहीं करती होंगी और ऐसा अक्सर होता है कई ऐप्स के कारण फोन भी हैंग हो जाता है। फोन के हैंग होने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन ऐप्स को फोन से अनइंस्टॉल करना बेहतर माना जाता है, पर ऐप को अनइंस्टॉल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और कुछ जरूरी काम भी आपको करना चाहिए।
किसी भी ऐप को यूज करने से पहले आप उसमें लॉगइन या फिर रजिस्टर करती होंगी। ऐप से अकाउंट डिलीट करने के लिए हर ऐप का प्रोसेस अलग-अलग हो सकता है। आपको सबसे पहले ऐप की सेटिंग में जाकर अपनी सारी डिटेल्स हटानी चाहिए। इसके अलावा आपको ऐप को अनइंस्टॉल करते समय क्लियर डाटा भी करना चाहिए। इसे करने से ऐप से आपकी सारी डिटेल्स हट जाती हैं। वहीं अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आपकी पर्सनल जानकारी ऐप के पास सेव रहेगी और उसका जगल इस्तेमाल भी हो सकता है।
आईओएस में थोड़ा अलग प्रोसेस होता है। इसमें आपको Keep my Data और Delete my Data का ऑप्शन मिलता है। Keep my Data से ऐप के अंदर डेटा को सेव करने की अनुमति दे देते हैं, वहीं अगर आप Delete my Data का ऑप्शन सेलेक्ट करती हैं तो आपका डेटा ऐप से हट जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?
एंड्रॉयड यूजर्स को फोम में Settings पर जाना होगा और फिर यहां से गूगल सेलेक्ट कर लीजिए। यहां से कनेक्ट ऐप्स को ओपन कर लीजिए। फिर यहां पर डिलीट किए हुए ऐप्स आपको नजर आ जाएंगे। यहां लिस्ट में ऐप देख कर आप Remove Access कर दें। इससे आपका डेटा सेफ रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, फायदे में रहेंगी
तो ये थी वह जरूरी चीजें जो आपको ऐप अनइंस्टॉल करने से जरूर करना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।