What to do Before Transferring Phone Data: समय के साथ हमारी जिंदगी में फोन की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। बैंक अकाउंट के नंबर से लेकर किसी अन्य निजी डॉक्यूमेंट तक, हमारे फोन में हर एक जानकारी मौजूद होती है। यही कारण है कि जब हम नया फोन लेते हैं तो डेटा को ट्रांसफर करने में बहुत समय लग जाता है। चलिए इस आर्टिकल में जानें कि आखिर फोन का डेटा ट्रांसफर करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
डेटा करें सेलेक्ट
आपके पुराने फोन का सारा डेटा उपयोगी हो ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे में सही यही रहेगा की आप डेटा को सेलेक्ट कर लें। ध्यान में रखें कि आपको नए फोन में किन-किन चीजों की जरूरत हो सकती है, फिर उसे ही ट्रांसफर करें। कोशिश करें कि आप गेम्स जैसे एप्लिकेशन को नए फोन में जितना हो सके, उतना कमे रखें। इस स्टेप से आपके नए फोन की स्टोरेज कम भरेगी।
चैट हिस्ट्री
चैट हिस्ट्री को नए फोन में ट्रांसफर करना या ना करना, आपका निजी फैसला है। अगर आपको चैट हिस्ट्री चाहिए तो व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म को ट्रांसफर करते वक्त चैट बेकअप पर क्लिक करें। आप चाहें को चैट हिस्ट्री को क्लियर भी कर सकते हैं।
केबल वायर की लें मदद
केबल वायर डेटा ट्रांसफर कराने में आपकी बहुत मदद कर सकती है। अगर आपको ज्यादा डेटा ट्रांसफर करना है तो आप लैपटॉप या कंप्यूटर में केबल वायर लगाकर भी सारा डेटा सेव कर सकते हैं। अब सेव डेटा में से नए फोन में धीरे-धीरे डेटा ट्रांसफर करें।
पुराने फोन के डेटा को करें डिलीट
पुराने फोन में मौजूद डेटा नए फोन में डालने के बाद आपको पुराने फोन से सारी पर्सनल जानकारी को डिलीट कर देना चाहिए। बहुत बार हम पुराने फोन को सेकंड हैंड बेच भी देते हैं। इस परिस्थिति में सही सही रहेगा कि आप फोन को रिसेट कर दें।
इसे भी पढ़ेंःHacks: मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों