Budget Smartphones Under 5000: आजकल लोग फोन के बिना 1 दिन तो दूर 1 घंटे की भी कल्पना नहीं कर सकते हैं। हालांकि, हर कोई महंगे-महंगे फोन खरीद पाए ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कम से कम खर्च में मिलने वाली फोन की बढ़िया जानकारी। आइए जानते हैं सिर्फ 5 हजार रुपये के अंदर आप कौनसे फोन खरीद सकते हैं।
Xifo JMAX V20
कम से कम खर्च नया फोन खरीदने आप Xifo JMAX V20 फोन खरीद सकते हैं। 5.5-इंच और मल्टी-टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन, रियर कैमरा फ्लैश, 5 एमपी ऑटो फोकस और फ्लैश के साथ-साथ आपको 2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है। वहीं बैटरी की बात करें तो वो भी रिमूवेबल है। Amazon पर यह फोन 3,899 हजार का मिल रहा है। वैसे इस फोन की कीमत 10 हजार है।
IKALL K2
अगर आपका बजट 4 हजार रुपये के आसपास है तो आप 3,699 का IKALL K2 फोन खरीद सकते हैं। इस फोन का 2MP फ्रंट कैमरा और 5MP रीयर कैमरा है। 2200 एमएएच ली-आयन बैटरी, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी,1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है जैसे कई शानदार ऑफर आपको फोन के साथ मिलेंगे।
LYF C 459
यह फोन भी कम खर्च में खरीदने के लिए बढ़िया डील है। खास बात यह है कि इस फोन के साथ जियो प्राइम मेंबरशिप भी मिलती है। साथ ही, 45GB तक अतिरिक्त डेटा। इस फोन में 2 सिम स्लॉट हैंडसेट है 1 जियो के लिए दूसरा कोई अलग। इस फोन का 5 एमपी कैमरा है।
इसे भी पढ़ेंःइन 3 गलतियों के कारण खराब हो सकती है आपके स्मार्टफोन की बैटरी
सेकेंड हैंड फोन भी है अच्छा ऑप्शन
नए फोन खरीदने के अलावा आपको शोरूम और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेकंड हैंड फोन भी मिल जाएंगे। बहुत बार लोग फोन को असल कीमत पर नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में सेकेंड हैंड फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों