नया फोन खरीदने के बाद डाटा ट्रांसफर करने की सबसे ज्यादा टेंशन होती है। पुराने फोन से सारा डेटा नए फोन में कैसे ट्रांसफर हो इस बात को लेकर अगर आप परेशान हैं तो आज आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने पुराने फोन का डाटा नए फोन में बिना किसी टेंशन के ट्रांसफर कर सकते हैं।
1) ऐप ट्रांसफर करने के लिए
- आपके फोन में ऐसे कई ऐप्स होते होंगे जिसका इस्तेमाल हम नए फोन में भी करते हैं।
- ऐसे में आप एपीके एक्सट्रैक्टर नाम के फ्री ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह सभी एप्स का पूरा बैकअप ले लेता है।
- आप इस ऐप को अपनी पुरानी डिवाइस में डाउनलोड करें और फिर इस ऐप का बैकअप लें।
- आप एसडी कार्ड या कम्प्यूटर पर भी बैकअप ले सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Hacks: मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें
2)गूगल अकाउंट का करें यूज़
- अपने पुराने फोन के सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट फाइल्स को ट्रांसफर करने का यह एक आसान तरीका है कि आप अपने फोन को गूगल अकाउंट से सिंक करके रखें।
- फिर आप जब भी नए फोन में गूगल अकाउंट यूज करेंगे तो गूगल अकाउंट से सिंक सारी फाइल्स नए फोन में आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगी।
3) व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर
- अगर आप व्हाट्सएप्प चैट को नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें-
- आपको सबसे पहले व्हाट्सएप अकाउंट में सेटिंग में जाना होगा ।
- उसके बाद आपको चैट बैकअप पर क्लिक करना होगा जिससे आपकी सारी चैट्स बैकअप हो जाएंगी।
- आप अगर नए फोन का व्हाट्सएप नंबर देंगी तो सभी चैट और डेटा ट्रांसफर आसानी से हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:मोबाइल फोन के ऊपर भी होते हैं germs, इस तरीके से साफ करें उसे
4)कॉन्टेक्ट ट्रांसफर के लिए सिम कार्ड का करें यूज
- अगर आपके सारे फोन नंबर्स आपके सिम कार्ड में सेव हैं तो इसे सिम कार्ड से डायरेक्ट भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
- बता दें कि सिम कार्ड में सिर्फ 250 कॉन्टैक्ट्स सेव करने की सुविधा होती है।
- अगर आपको कॉन्टेक्ट्स एक्सपोर्ट करने है तो आपको फोन का कॉन्टैक्ट एप ओपन करना होगा।
- फिर क्लिक ऑन मेन्यू ऑप्शन में जाना है, यहां आपको मैसेज- इंपोर्ट/एक्सपोर्ट में से एक ऑप्शन को चुनना है।
- कुछ फोन में सीधे इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट का ऑप्शन आता हैं।
- अब आपकी पॉप-अप विंडो में जाकर एक्सपोर्ट को सेलेक्ट करें।
- यह आपके कॉन्टेक्ट्स को सिम कार्ड में सेव कर देगा।
5) फोटो-वीडियो ट्रांसफर
- आप फोन के मेमोरी कार्ड से मीडिया फाइल्स और वीडियो फाइल्स को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। या आप किसी ऐप से भी इन्हें आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
- गूगल फाइल्स ऐप से आप आसानी से फोटो-वीडियो ट्रांसफर अपने पुराने फोन से नए फोन में शेयर कर सकते हैं।
इन टिप्स की मदद से आप आसानी से अपने पुराने फोन से नए फोन में डाटा ट्रांसफर कर सकतें है।
अगर आपको यह लेख अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit - unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों