मोबाइल फोन आज के समय में लक्जरी नहीं है, बल्कि यह एक बेसिक जरूरत बन चुका है। आलम यह है कि एक ही घर में तीन-चार फोन होते हैं। घर के एक कॉमन फोन के अलावा लगभग हर सदस्य के पास अपना पर्सनल मोबाइल फोन भी होता है। मोबाइल फोन आज पहले से काफी अधिक स्मार्ट हो चुका है और इसलिए इसकी मदद से एक-दूसरे को कॉल करने के अलावा कई जरूरी काम किए जाते हैं। इतना ही नहीं, हर व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार इसमें अलग-अलग एप्स डालकर अपनी लाइफ को ईजी बनाता है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मोबाइल फोन आज के समय में बेहद काम आता है, लेकिन आप इस फोन की केयरिंग के लिए क्या करती है। शायद कुछ भी नहीं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अन्य चीजों की तरह ही मोबाइल फोन को क्लीन करना भी बेहद जरूरी होता है। दरअसल, पूरे दिन में हम फोन को कई बार छूते हैं और ऐसे में अनजाने ही हमारे हाथों पर मौजूद कीटाणु उस फोन की स्क्रीन पर आ जाते हैं और फिर जब हम उस फोन को कान से लगाती हैं तो यह हमारे चेहरे पर ट्रांसफर हो जाते हैं। इसलिए फोन को समय-समय पर डिसइंफेक्ट और क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। हालांकि आप इसे पानी की मदद से साफ नहीं कर सकतीं। इसकी क्लीनिंग के लिए आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। तो चलिए जानते हैं मोबाइल फोन को आसानी से क्लीन करने का तरीका-
इसे भी पढ़ें:पुराने स्मार्टफोन को बेचने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल
निकालें फोन कवर
अमूमन फोन को क्लीन करते समय हम फोन के उपर व बैक पर हल्का गीला कपड़ा यूज करते हैं। हालांकि फोन को क्लीन करने का यह तरीका सही नहीं है। अगर आप फोन को सच में डिसइंफेक्ट करना चाहती हैं तो सबसे पहले अपने फोन के बैक कवर को हटा दें क्योंकि कवर और फोन के बीच का काफी गैप होता है। इसलिए अगर आप उसे हटाकर साफ नहीं करतीं तो इससे उस बीच के स्थान में काफी गंदगी और कीटाणु रह जाते हैं।
बनाएं क्लीनिंग सॉल्यूशन
जैसा कि हम जानते ही हैं कि फोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और इसलिए उसे क्लीन करने के लिए पानी का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आप पहले फोन को क्लीन करने के लिए एक क्लीनिंग सॉल्यूशन तैयार करें। इसके लिए आधा कप पानी में एक बूंद लिक्विड सोप डालकर मिलाएं। अब इस मिश्रण में एक माइक्रोफाइबर कपड़ा डुबोएं और अतिरिक्त पानी को निचोड़ लें। याद रखें कि आपका कपड़ा गीला तो हो, लेकिन उसमें पानी मौजूद ना हो।नीता अंबानी क्या सच में इस्तेमाल करती हैं 315 करोड़ रुपए का मोबाइल? जानें सच
करें सफाई
अब आप इस माइक्रोफाइबर कपड़े से मोबाइल के कवर और फोन के हार्ड एरिया व गैर-चिकनी सतहों को रगड़ें। हालांकि इसकी सफाई के दौरान ध्यान रखें कि मॉइश्चर phone port में बिल्कुल भी ना जाए। इससे फोन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें:मोबाइल बैंकिंग करते समय ना करें यह गलतियां, हो जाएगा बड़ा नुकसान
सुखाएं फोन
फोन की क्लीनिंग के बाद जरूरी है कि उसे दोबारा इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह सुखाया जाए। इसके लिए आप दूसरे साफ व सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। फिर इसे 5-10 मिनट के लिए हवा में सूखने दें ताकि फोन में किसी तरह की नमी ना रह जाए।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों