ऑनलाइन मोबाइल एक्सेसरीज खरीदते समय इन छोटे-छोटे टिप्स का रखें ध्यान

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल एक्सेसरीज खरीद रही हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स फॉलो करके आप अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट खरीद सकती हैं। 

mobile accessories shopping tips in hindi

मोबाइल आज के समय में हर किसी की जरूरत बन चुका है। लेकिन सिर्फ मोबाइल खरीदना ही काफी नहीं है। इसके साथ हमें कई तरह की एक्सेसरीज जैसे ब्लूटूथ व चार्जर आदि की जरूरत पड़ती है। अक्सर हम इन्हें खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

ऑनलाइन मोबाइल एक्सेसरीज की शॉपिंग करना यकीनन काफी सुविधाजनक होता है, क्योंकि आप कभी भी और कहीं पर रहते हुए भी मोबाइल एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। हालांकि, जब आप ऑनलाइन इन्हें खरीद रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

प्रोडक्ट पर करें रिसर्च

online mobile accessories shopping

आज के समय में मोबाइल एक्सेसरीज के लिए कई ऑप्शन अवेेलेबल हैं। खासतौर से, ऑनलाइन तो आपको ब्रांड्स से लेकर प्राइस रेंज में काफी वैरायटी मिल जाएगी। ऐसे में थोड़ा कंफ्यूजन होना आम बात है। आप किसी गलत मोबाइल एक्सेसरीज को ना खरीदें, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने उस पर अच्छी तरह से रिसर्च करें। किसी भी मोबाइल एक्सेसरीज की शॉपिंग करने से पहले उसके फीचर्स आदि को डीटेल से पढ़ें।

इसे जरूर पढ़ें-शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

अपने मोबाइल के अनुसार खरीदें

आज के समय में हर ब्रांड के मोबाइल फोन के कई मॉडल अवेलेबल हैं। हर मॉडल के साथ अलग से एक्सेसरीज जरूरत होती है। (इन टिप्स को फॉलो कर बढ़ा सकते हैं चार्जर की लाइफ) चार्जर से लेकर मोबाइल कवर तक आपको अपने फोन के मॉडल के अनुसार चुनना चाहिए। इसलिए, जब भी आप ऑनलाइन किसी मोबाइल एक्सेसरीज को खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आपको यह जरूर चेक करना चाहिए कि वह आपके फोन के लिए सही है या नहीं।

अलग-अलग वेबसाइट को करें रिव्यू

mobile accessories shopping tips

ऑनलाइन शॉपिंग का एक फायदा यह होता है कि हर वेबसाइट पर आपको अलग-अलग प्राइज मिलते हैं। यहां तक कि कई बार वेबसाइट कुछ खास ऑफर भी देती हैं, जिसके कारण आपको मोबाइल एक्सेसरीज काफी कम दाम में मिल जाती हैं। इसलिए, किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले अलग-अलग वेबसाइट पर एक बार उसे चेक जरूर करें। इससे आप बजट फ्रेंडली तरीके से मोबाइल एक्सेसरीज को खरीद पाएंगी।

जरूर चेक करें रिव्यू

किसी भी मोबाइल एक्सेसरीज को खरीदने से पहले उसका ऑनलाइन रिव्यू चेक करना बेहद जरूरी होता है। इससे आपको यह पता चल जाता है कि वास्तव में उस प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है। एक बार जब आप ऑनलाइन मोबाइल एक्सेसरीज खरीदने से पहले उसके रिव्यू पढ़ते हैं तो इससे आपके लिए सही प्रोडक्ट को खरीदना काफी आसान हो जाता है।

वारंटी को करें चेक

online mobile accessories shopping tips

कई बार लोगों को यह शिकायत होती है कि ऑनलाइन मोबाइल एक्सेसरीज खरीदने के बाद वह जल्दी ही खराब हो गईं। ऐसे में उनके काफी सारे पैसे वेस्ट हो जाते हैं। हालांकि, आपके साथ ऐसा बिल्कुल भी ना हो, इसलिए आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी वारंटी को जरूर चेक करें। इससे अगर आपका प्रोडक्ट खराब हो जाता है तो आपके पास उसे रिप्लेस करने का ऑप्शन होगा।

इसे जरूर पढ़ें-पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जरूर अपनाएं ये ट्रिक

ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदें

आजकल ऑनलाइन कई नकली प्रोडक्ट भी मिलते हैं और जब आप मोबाइल एक्सेसरीज खरीद रही हैं तो ऐसे मे नकली प्रोडक्ट की खराब क्वालिटी के कारण आपको परेशानी कासामना करना पड़ सकता है। (बनाएं अपने लिए स्टाइलिश फोन कवर) इसलिए, कोशिश करें कि आप किसी भी मोबाइल एक्सेसरीज को उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ही खरीदें।

तो अब आप भी ऑनलाइन मोबाइल एक्सेसरीज को खरीदते समय इन टिप्स का ध्यान रखें और अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट खरीदें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP