बात-बात पर रोता है आपका बच्चा तो लें इन टिप्स की सहायता

अक्सर बच्चे छोटी-छोटी बात पर रोने लग जाते हैं। आज हम आपको इसी समस्या से बचने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं। 

 
how to deal with child who cries to much

पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों के भलाई चाहते हैं लेकिन बावजूद इसके बहुत बार बच्चे अलग-अलग कारणों की वजह से अपने माता-पिता से नाराज होकर रोने लग जाते हैं। ऐसा सिर्फ छोटी उम्र के बच्चों के साथ ही नहीं बल्कि किसी भी उम्र के बच्चों के साथ हो सकता है। अब सवाल यह है कि रोते हुए बच्चों को छुप कैसे कराया जाए?

इस विषय के बारे में हमने बात की एनएमसीएच अस्पताल के साइकोलॉजिस्ट योगेश से। आइए जानते हैं उन्होंने बच्चों की बात-बात पर रोने की आदत से बचने के लिए किन टिप्स को फॉलो करने के लिए कहा है।

कारण पहचाने

tips to deal with child who cry

साइकोलॉजिस्ट एक्सपर्ट योगेश बच्चों की हर छोटी बात पर रोने की आदत के पीछे के कारण को पहचानने को सबसे महत्वपूर्ण बताते हैं। वह कहते हैं कि कई बार बच्चों को बिना किसी कारण की वजह से चिड़चिड़ेपन की वजह से ही रोने की आदत पड़ जाती है। वहीं कई बार बच्चों के रोने के पीछे रोने के पीछे कुछ कारण होते हैं जिन्हें पहचानना जरूरी है। नजरअंदाज कर देने से बच्चों की रोने की आदत और बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ेंःबच्चों की करती हैं पिटाई तो जान लें इसके प्रभाव

समझाने के साथ-साथ समझें

पेरेंट्स अक्सर बच्चों को रोता देख उन्हें समझाने में लग जाते हैं लेकिन वो यह भूल जाते हैं कि उन्हें समझाने के साथ-साथ समझना भी है। बच्चों के साथ हमेशा बच्चों की तरह बात करें। अगर आप उनसे बढ़ों की तरह बात करेंगे तो वो आपसे दूरी बना लेंगे और अच्छा बर्ताव नहीं करेंगे। (इन टिप्स को अपनाकर बच्चों को ऑनलाइन सिखाएं नई चीजें)

धीरे-धीरे करें बदलाव लाने की कोशिश

deal with child who cry

बच्चों की रोने की आदत को एक दिन में नहीं बदल सकते हैं। आपको धीरे-धीरे बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें इस बात का एहसास करना है कि रोने का कुछ फायदा नहीं है। ध्यान रखें कि इस दौरान आपको उनपर अपने विचार थोपने नहीं है सिर्फ समझाने की कोशिश करनी है।

इसे भी पढ़ेंःदूसरों से बात करने में होती है हिचकिचाहट तो अपनाएं ये टिप्स

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने रोते हुए बच्चे को छुप करवा सकते हैं। इसके अलावा पेरेंटिंग से जुड़े किसी और जानकारी के लिए आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP